BHU में फिर हुई छेड़छाड़, क्लास में घुसकर छात्रा को मारे थप्पड़, फेंका मोबाइल

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। बनारस हिंदु विश्वविद्यालय का मामला कौन नहीं जानता। प्रधानमंत्री के गढ़ बनारस में मोदी की रैली के दिन छात्राओं ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया था। ये मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि BHU में एक और छात्रा से छेड़छाड़ की खबर सामने आ गई है। गुरुवार को विश्वविद्यालय के एक छात्र ने क्लास में बैठी छात्रा से छेड़छाड़ की, उस पर थप्पड़ जड़े और उसके बाल तक खींच दिए। जैसे ही इस बात की खबर छात्र-छात्राओं तक पहुंची, वैसे ही यूनिवर्सिटी कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी छात्र को कुछ समय में ही गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक, बनारस हिंदु विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एम.ए के छात्र शीतला गौंड ने एम.ए थर्ड सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्रा से सोशलॉजी डिपार्टमेंट में छेड़छाड़ की। छात्र ने छात्रा को क्लास से बाहर खींचने की कोशिश की और छात्रा ने जब विरोध किया तो छात्र ने उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसके बाद छात्रा से मोबाइल छीन कर जमीन पर भी पटक दिया। घटना के तुरंत बाद छात्रा ने प्रॉक्टर को मामले की जानकारी दी और थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीएचयू में छात्राओं से छेड़छाड़ की खबर सामने आई थी, जिसको लेकर छात्राओं ने प्रदर्शन भी किया था। मामला इतना बड़ा कि पुलिस ने छात्राओं पर लाठियां तक बरसा दी। इस घटना की निंदा पूरे देश में की गई थी।
Created On :   5 Oct 2017 8:18 PM IST