त्योहार हुए बेरंग, बिना उत्सव के नवरात्रि

Festivals are colorless, Navratri without celebration
त्योहार हुए बेरंग, बिना उत्सव के नवरात्रि
त्योहार हुए बेरंग, बिना उत्सव के नवरात्रि
हाईलाइट
  • त्योहार हुए बेरंग
  • बिना उत्सव के नवरात्रि

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। त्योहार का मौसम है, लेकिन इस बार त्योहार बिना उत्सव और खुशी के बेरंग हो गए हैं, क्योंकि पूरी राष्ट्रीय राजधानी घातक कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण बंद है।

लॉकडाउन के कारण मंदिरों और मस्जिदों सहित सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है।

आईएएनएस से बात करते हुए साकेत के महामाया मंदिर के पुजारी सुब्रतो कुमार चक्रवर्ती ने कहा, संकट का यह समय अपने भीतर का आत्मनिरीक्षण करने का है। इस महामारी का समाधान खोजने का है। मैं जनता से अपील करता हूं कि घरों के अंदर रहें और प्रार्थना करें।

मंदिर में अनुष्ठानों के बारे में उन्होंने कहा, मंदिर दिन में दो बार खुल रहा है, एक बार सुबह पूजा और आरती के लिए और दूसरी बार संध्या आरती के लिए।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयानों के मुताबिक, शुक्रवार तक भारत में वर्तमान में कोविड-19 के कम से कम 640 सक्रिय मामले हैं। वहीं देश में कुल पुष्टि किए गए कोरोनावायरस मामलों की संख्या 724 है।

640 सक्रिय मामलों के अलावा, देश में अब तक 17 मौतें हो चुकी हैं। जबकि 66 लोग ठीक हो चुके हैं।

यह बीमारी कम से कम 677 भारतीय नागरिकों और 47 विदेशी नागरिकों को प्रभावित कर चुकी है और अब तक 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुकी है। इस अति संक्रामक वायरस से कुल 103 जिले प्रभावित हुए हैं।

Created On :   27 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story