गुजरात में फैक्ट्री में भीषण आग, कर्मचारी सुरक्षित
गांधीनगर, 20 जून (आईएएनएस)। वड़ोदरा के वाघोडिया में शनिवार सुबह गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआडीसी) की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अग्निशामक दल मौके पर पहुंच कर आग बुझा रहे हैं।
जे एग्रो इंडस्ट्री के एक शेड में सुबह चार बजे के आसपास आग लग गई, जहां भारी मात्रा में ज्वलनशील प्रदार्थ का भंडार था।
जिस समय आग लगी, उस समय कारखाने में लगभग 40-50 कर्मचारी काम कर रहे थे, सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
शुरू में आग पर काबू पाने के लिए चार से पाच दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तेज हवा के कारण आग की लपटें और तेज हो गई थीं, जिससे कारखाने में कोहराम मच गया।
आसपास की कंपनियों से लाए गए कुछ निजी दमकल वाहनों सहित लगभग 22 से 25 दमकल आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस हादसे में अभी तक किसी भी हताहत की सूचना नहीं मिली है। कारखाना आग में जलकर खाक हो चुका है।
Created On :   20 Jun 2020 8:30 PM IST