टीआरपी स्कैम में पांचवा आरोपी यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार

Fifth accused in TRP scam arrested from Mirzapur in UP
टीआरपी स्कैम में पांचवा आरोपी यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार
टीआरपी स्कैम में पांचवा आरोपी यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार
हाईलाइट
  • टीआरपी स्कैम में पांचवा आरोपी यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार

मिर्जापुर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने टीआरपी घोटाले की जांच करते हुए, हंसा रिसर्च ग्रुप के एक पूर्व कर्मचारी विनय त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर से गिरफ्तार किया है।

ये गिरफ्तारी सोमवार शाम को हुई। त्रिपाठी मामले में गिरफ्तार होने वाले पांचवां व्यक्ति है।

उसे मिजार्पुर में स्थानीय अदालत में मंगलवार को पेश किया जाएगा, जिसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे मुंबई ले जाया जाएगा।

त्रिपाठी हंसा में काम करता था और दो साल पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। वह इस मामले में गिरफ्तार विशाल भंडारी के संपर्क में था और भंडारी को उन घरों में रहने वाले लोगों को पैसे बांटने के लिए देता था जहां बैरोमीटर लगाए गए थे।

सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वजे ने कहा, वह टीआरपी धोखाधड़ी का हिस्सा है और कुछ चैनलों के मालिकों या उनके कर्मचारियों के संपर्क में था।

इससे पहले, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें हंसा के पूर्व कर्मचारी 20 वर्षीय विशाल भंडारी भी शामिल है।

एसकेपी

Created On :   13 Oct 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story