दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला आया सामने

Fifth case of monkeypox surfaced in Delhi
दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला आया सामने
नई दिल्ली दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला आया सामने
हाईलाइट
  • दिल्ली में 24 जुलाई को पहला मंकीपॉक्स का मामला सामने आया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला सामने आया है। शनिवार को एक 22 वर्षीय महिला में मंकीपॉक्स के लक्षण मिले हैं। लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के एमडी सुरेश कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद महिला के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जो पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि महिला अभी डॉक्टरों की निगरानी में है।

राष्ट्रीय राजधानी में पांच मामलों में से एक मरीज को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि चार अन्य का अस्पताल में इलाज जारी है। पॉजिटिव केस के मद्देनजर, दिल्ली सरकार ने तीन निजी अस्पतालों को मंकीपॉक्स के मामलों के प्रबंधन के लिए कम से कम 10 आइसोलेशन रूम बनाने का निर्देश दिया है।

दिल्ली में 24 जुलाई को पहला मंकीपॉक्स का मामला सामने आया था। जबकि देश में 14 जुलाई को केरल के कोल्लम जिले में पहले मंकीपॉक्स मामले की पुष्टि की गई थी।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Aug 2022 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story