- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Final decision on K'taka govt formation will be taken in Parliamentary Board meeting: Jagadish Shettar
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: कब बनेगी सरकार ? तीन बजे अमित शाह से मिलेंगे बीजेपी नेता

हाईलाइट
- दोपहर तीन बजे अमित शाह से मिलेंगे कर्नाटक बीजेपी के नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुमार स्वामी की सरकार गिरने के बाद कर्नाटक में नई सरकार बनाने की कवायद तेज होती जा रही है। इसी सिलसिले में आज (गुरुवार) दिल्ली में कर्नाटक के नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद भाजपा नेता जगदीश शेट्टार ने कहा, हमने अमित शाह और जेपी नड्डा से कर्नाटक में राजनीतिक परिदृश्य को लेकर मुलाकात की। हमने कर्नाटक में भाजपा सरकार के गठन और उसको लेकर उठाए गए कदम को लेकर बातचीत की। हम आज एक बार फिर शाह से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक दोपहर 3 बजे फिर से चर्चा करना हो सकती है। हालांकि अंतिम निर्णय संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा।
Jagadish Shettar, BJP, in Delhi: We met Amit Shah & JP Nadda regarding the political scenario in #Karnataka, formation of BJP govt there & steps to be taken. They want to discuss again this afternoon at 3 PM, then they will take a final decision in the Parliamentary Board meeting pic.twitter.com/5bCBMqgSG9
— ANI (@ANI) July 25, 2019
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 'कुमार' गए अब बीजेपी से बनेगा कर्नाटक का नया 'स्वामी' !
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी बोले - कर्नाटक में लालच की जीत हुई, ईमानदारी की हार
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक:फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं हुए बसपा MLA, मायावती ने पार्टी से निकाला
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में गिरी गठबंधन सरकार, कुमारस्वामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: SC में सुनवाई कल, शिवकुमार बोले- बागियों ने पीठ में चाकू घोंपा