वित्तमंत्री ने बजट भाषण में तमिल कवयित्री का उद्धरण दिया
- वित्तमंत्री ने बजट भाषण में तमिल कवयित्री का उद्धरण दिया
चेन्नई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। तिरुवल्लुवर और पिसिंदरैयार के बाद इस बार केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में तमिल संत-कवयित्री अव्वैयर को उद्धृत किया।
संसद में 2020-21 का बजट पेश करते हुए शनिवार को सीतारमण ने सरकार के रासायनिक उर्वरकों की जगह सभी तरह के उर्वरकों के इस्तेमाल में संतुलन बनाने को प्रोत्साहित करने की योजना का जिक्र करते हुए संत-कवयित्री अव्वैयर की एक छोटी कविता थिचूडी का उद्धरण दिया।
सीतारमण ने कहा कि अव्वैयर ने केवल तीन शब्दों में कहा है, भूमि थिरुथी ओन इसका अर्थ है कि भूमि की रक्षा करें।
सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की प्रशंसा करते हुए एक अन्य संत-कवि तिरुवल्लुवर द्वारा लिखित तिरुक्कुरल की एक कविता भी उद्धृत की।
उन्होंने कहा कि एक अच्छे देश के पांच आभूषण हैं- बीमारी से मुक्ति, धन, कृषि-उत्पादन, खुशी और सुरक्षा - जो मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत संभव है।
पिछले साल अपना पहला बजट पेश करते हुए सीतारमण ने एक अन्य तमिल कवि पिसिंदरैयार के कार्यो का उद्धरण दिया था।
Created On :   1 Feb 2020 6:30 PM IST