जिसे भी हनीप्रीत दिखे हमें बताए, हम अनाउंसमेंट करेंगे : नेपाल रेडियो

fir against honeypreet police steps up search operations in nepal
जिसे भी हनीप्रीत दिखे हमें बताए, हम अनाउंसमेंट करेंगे : नेपाल रेडियो
जिसे भी हनीप्रीत दिखे हमें बताए, हम अनाउंसमेंट करेंगे : नेपाल रेडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम को सजा होने के बाद से ही उनकी दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसां फरार है। खबर है कि वो नेपाल में जाकर छुप गई है। उसे नेपाल में बिराटनगर के पेट्रोल पंप पर देखा गया है। कहा जा रहा है कि जिस वक्त हनीप्रीत को पेट्रोल पंप पर देखा गया उस वक्त वह बुर्खा पहनी हुई थी। उसे बिजया ऑटो सर्विस सेंटर से निकलते देखा गया है जो कि पंजाबी पेट्रोल पंप के नाम से फेमस है। वहीं दूसरी ओर खबर है कि हनीप्रीत को लेकर नेपाल रेडियो में अनाउंसमेंट की गई है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनाउंसमेंट में कहा गया है कि जिसे भी हनीप्रीत (प्रियंका तनेजा) की जानकारी मिले वह हमसे संपर्क करे। 

नेपाल में हनीप्रीत को पकड़ने का मिला आदेश
हनीप्रीत के नेपाल में होने की खबर आने के बाद से ही नेपाल पुलिस भी हरकत में आ गई है। इन्टरपोल नियम के तहत अब नेपाल पुलिस ने भी हनीप्रीत की तलाश शुरू कर दी है और अपने थानों में हनीप्रीत को पकड़ने के आदेश भी दे दिए हैं।

प्रीतम सिंह के घर को बनाया अपना ठिकाना
सूत्रों की माने तो हनीप्रीत पंजाब मूल के प्रीतम सिंह के घर पर छुपी हुई है। प्रीतम सिंह डेरा सच्चा सौदा और राम रहीम का करीबी बताया जा रहा है। प्रीतम सिंह का घर बिराटनगर में स्थित है जो कि नेपाल का बड़ा शहर है।

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ भीड़ को हिंसा से भड़काने के मामले में FIR दर्ज की है। यह FIR पंचकूला के सेक्टर पांच थाने में मामला दर्ज की गई है।

 

Created On :   19 Sept 2017 7:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story