अंबेडकर को लेकर क्या बोल गए कुमार विश्वास, हो गई FIR

डिजिटल डेस्क, बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कुमार पर आरोप है कि उन्होंने एक भाषण के दौरान कथित रूप से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। कुमार विश्वास ने यह भाषण 2 अक्टूबर को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिया था। आप नेता पर एफआईआर समता सैनिक दल की तरफ से कराई गई है।
समता सैनिक दल के बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार गौतम के मुताबिक कुमार विश्वास ने पूरे दलित समाज की भावनाओं का अपमान किया है। उल्लेखनीय है कि कुमार विश्वास ने एक भाषण में कहा था कि एक व्यक्ति ने आरक्षण के नाम पर एक आंदोलन चलाया और समाज को गहरे जातियों में बांटने की कोशिश की। जब तक ऐसा नहीं हुआ था हर जगह एकता थी, हर व्यक्ति में एकता थी।
कुमार के भाषण के दौरान वीडियो बनाया गया था जिसके आधार पर गौतम ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गौतम ने ये भी कहा कि भाषण के दौरान कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कही जो ज्यादा ही आपत्तिजनक था। भाषण में विश्वास ने कहा कि उनकी दादी के साथ एक दलित महिला दहेज के तौर पर आई थी। इससे न केवल एक दलित महिला का अपमाना हुआ बल्कि उन्हें दासी के तौर पर पेश किया गया। हालांकि कुमार विश्वास ने कहा कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर का नाम नहीं लिया। एसपी प्रवीन रंजन ने बताया कि कुमार विश्वास के खिलाफ धारा-298 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
इस मामले पर कुमार विश्वास का कहना है कि यह मामला 2 अक्टूबर का है और इसे अब उठाया जा रहा है, मतलब साफ है कि मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है। कुमार ने कहा कि वो जातिवाद में यकीन नहीं रखते। इसलिए वह अपने नाम के आगे उपनाम नहीं लगाते। इसके बावजूद अगर उनके भाषण से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह माफी मांगते हैं।
Created On :   5 Dec 2017 5:02 PM IST