पीएम केयर फंड पर कांग्रेस के ट्वीट के लिए सोनिया के खिलाफ एफआईआर

FIR against Sonia for Congress tweet on PM Care Fund
पीएम केयर फंड पर कांग्रेस के ट्वीट के लिए सोनिया के खिलाफ एफआईआर
पीएम केयर फंड पर कांग्रेस के ट्वीट के लिए सोनिया के खिलाफ एफआईआर

बेंगलुरू, 21 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के शिवमोगा जिले के एक वकील ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी के ट्विटर हैंडल से पीएम केयर फंड के खिलाफ किए गए ट्वीट पर वकील ने यह कदम उठाया।

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 505 (1) (बी) के तहत पीएम केयर्स फंड के खिलाफ ट्वीट करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।

वकील के.वी. प्रवीण शिवमोगा जिले के सगरा टाउन का एक प्रमुमख स्थानीय अधिवक्ता हैं। उन्होंने पार्टी के ट्वीट के लिए गांधी के खिलाफ मामला दायर कराया है। ट्वीट में पीएम केयर्स फंड से धन के इस्तेमाल को लेकर आरोप लगाए गए हैं।

अधिकारी के मुताबिक, प्रवीण ने शिकायत की थी ट्वीट में जिस पैसे को लेकर आरोप लगाया गया है, उसका पीएम केयर फंड और अन्य से कोई संबंध नहीं है।

Created On :   21 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story