- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- FIR filed against aap leader ashutosh for vulgar statements
दैनिक भास्कर हिंदी: आप नेता आशुतोष पर FIR, गांधी, नेहरू, अटल पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष के खिलाफ बेगमपुर थाने में FIR दर्ज की गई है। आशुतोष के खिलाफ IPC की धारा 291 और 292 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आप नेता आशुतोष पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पर आपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। आशुतोष ने अपने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके चरित्र पर उंगली उठाई थी।
There is a court order to file FIR ag me. I respect court, will reply in court. But Those who had gone to court after almost 2 years want to gag me/snatch my fundamental RT to freedom of expression. I am an ardent follower of Gandhiji, can’t imagine insulting him.
— ashutosh (@ashutosh83B) 8 मई 2018
रोहिणी कोर्ट के आदेश पर FIR
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 2016 के इस मामले पर सुनवाई करते हुए आशुतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि आशुतोष ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के साथ ही महात्मा गांधी की छवि धूमिल करने और युवाओं में नकारात्मक सोच पैदा करने की कोशिश की है। कोर्ट ने कहा कि महात्मा गांधी पर उंगली उठाना बेहद आसान है लेकिन देशभक्ति प्रचारकों के लिए महान महात्मा बनना मुश्किल है। अदालत ने आगे ये भी कहा कि आशुतोष के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं।
एक शख्स ने दायर की थी याचिका
योगेंद्र नाम के शख्य ने याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया है कि आशुतोष ने 2016 में अपने एक ब्लॉग में दुष्कर्म के आरोपी आप नेता के बचाव में एक सीडी का हवाला देते हुए नेहरू और महात्मा गांधी के महिलाओं के साथ संबंध होंने की बातों का जिक्र किया था। अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ भी अभद्र शब्द इस्तेमाल किए थे।
सीडी कांड में आप नेता के बचाव में उतरे थे आशुतोष
बता दें कि पत्रकार से राजनेता बने आशुतोष 2016 में अश्लील सीडी कांड में फंसे दिल्ली सरकार के पूर्व महिला बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार के बचाव में सामने आए थे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के फैसले से अलग हटकर आशुतोष ने संदीप कुमार का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। वो यहीं नहीं रुके थे। उन्होंने आगे महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और जॉर्ज फर्नांडिस के बारे में कहा था कि इनके भी सामाजिक दायरों से बाहर दूसरी महिलाओं से संबंध रहे हैं।
ब्लॉग में भी की थी आपमानजनक टिप्पणी
आशुतोष ने इस मुद्दे पर अपने ब्लॉग में भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। उन्होंने लिखा था भारतीय इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा है जहां हमारे नायकों और नेताओं ने सामाजिक बंधनों से बेपरवाह होकर अपनी इच्छाएं पूरी की। जवाहर लाल नेहरू की कई सहयोगी महिलाओं से संबंधों के किस्से कहे-सुने जाते थे लेकिन इससे उनका करियर नहीं बर्बाद हुआ।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।