आगरा की महिला के पिता पर एफआईआर, लेकिन कार्रवाई संगरोध के बाद

FIR on Agra womans father, but action after quarantine
आगरा की महिला के पिता पर एफआईआर, लेकिन कार्रवाई संगरोध के बाद
आगरा की महिला के पिता पर एफआईआर, लेकिन कार्रवाई संगरोध के बाद
हाईलाइट
  • आगरा की महिला के पिता पर एफआईआर
  • लेकिन कार्रवाई संगरोध के बाद

आगरा, 18 मार्च (आईएएनएस)। कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए बेंगलुरू के टेकी की 25 वर्षीय पत्नी के पिता पर मामला दर्ज कर दिया गया है, हालांकि पूरे परिवार के घर में ही संगरोधित होने के कारण पुलिस ने उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। परिवार आगरा कंटोन्मेंट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी में अपने घर में ही संगरोध में रह रहा है।

हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने संकेत दिया हैं कि 14 दिन बाद सख्त कार्रवाई होगी।

जिला मजिस्ट्रेट प्रभु नारायण सिंह की पहल पर धारा 269 (गैरकानूनी या लापरवाही से ऐसा कुछ करना जिससे किसी बीमारी का ऐसा संक्रमण फैले कि वह जिंदगी के लिए खतरनाक हो) और आईपीसी की धारा 270 के तहत सदर बाजार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। अलीगढ़ और लखनऊ मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी।

महिला अभी एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वॉर्ड में है और अपना इलाज करा रही है।

उसके पिता एक रेलवे कर्मचारी हैं, उन पर अपनी बेटी के बारे में अधिकारियों को गुमराह करने का मामला दर्ज हुआ है।

महिला इटली से हनीमून ट्रिप के बाद बेंगलुरू गई थी और फिर वहां से अपने अभिभावकों के पास अपने घर आगरा लौट आई थी। उसके पति का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था और उनका अभी इलाज चल रहा है।

Created On :   18 March 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story