दिल्ली के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Fire in Delhis warehouse, no casualties
दिल्ली के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
दिल्ली के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
हाईलाइट
  • दिल्ली के गोदाम में लगी आग
  • कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार की सुबह प्लास्टिक के खिलौने के एक गोदाम में आग लग गई। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही घटनास्थल उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला में इंद्रलोक फेज -1 में तुरंत कुल नौ फायर टेंडर भेजे गए। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, हमें सुबह 9.20 बजे फोन पर इसकी सूचना मिली जिसके बाद दमकल कर्मी तुरंत अपने बचाव कार्य में जुट गए। इमारत में ग्राउंड फ्लोर के ऊपर तीन और मंजिल है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया है।

मौके पर सराय रोहिल्ला थाने के अधिकारी भी पहुंचे हुए थे और उन्होंने भी बचाव कार्य में मदद की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, इमारत के किसी एक मंजिल का इस्तेमाल प्लास्टिक के खिलौनों को स्टोर करने के लिए किया जाता था।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   12 Sept 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story