नोएडा स्थित हल्दीराम फैक्ट्री में लगी भयानक आग

fire in the factory of Haldiram, located in Sector-68, Noida
नोएडा स्थित हल्दीराम फैक्ट्री में लगी भयानक आग
नोएडा स्थित हल्दीराम फैक्ट्री में लगी भयानक आग

डिजिटल डेस्क, नोएडा। यूपी के नोएडा में सेक्टर-68 में मौजूद हल्दीराम की फैक्ट्री में बुधवार रात को भीषण आग लग गई है। आग पर नियंत्रण पाने के लिए 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। आग लगने के बाद फैक्ट्री में मौजूद सभी मजदूरों को आनन-फानन में फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया गया है।

चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 2 घंटे से आग बुझाने का काम जारी है। उन्होंने बताया, "बुधवार शाम लगभग 7 बजे सेक्टर 68 स्थित हल्दीराम कंपनी की एक इकाई में भीषण आग लग गई। तेज़ हवाओं के कारण आग ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया।" उन्होंने बताया, "अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और ना ही किसी के हताहत होने की कोई बात सामने आई है। आग के बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा।"

गौरतलब है कि हल्दीराम की मिठाईयां और नमकीन पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। हल्दीराम मूलतः नागपुर के रहने वाले हैं।

Created On :   6 Sept 2017 10:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story