GST लागू करने से कारोबार में आई पारदर्शिता - पीयूष गोयल

First anniversary of GST Modi govt celebrate July 1 as GST Day
GST लागू करने से कारोबार में आई पारदर्शिता - पीयूष गोयल
GST लागू करने से कारोबार में आई पारदर्शिता - पीयूष गोयल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक देश, एक टैक्स व्यवस्था यानि GST (Goods and Services Tax) लागू होने की पहली वर्षगांठ पर मोदी सरकार जश्न मना रही है। सरकार आज एक जुलाई को जीएसटी डे पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा जीएसटी लागू करने से देश के कारोबार में पूरी तरह से पारदर्शिता आई है। कारोबार पारदर्शी होने से देश में छोटे और मध्यम कारोबार को बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि अब बेईमानी का रास्ता बंद कर दिया गया है।

 

 

 

 

पीयूष गोयल ने कहा सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था को लंबे समय के लिए फायदा होगा। गोयल ने जीएसटी को लागू करने को बड़ी उपलब्धि बताया है।

 

 

दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा, जीएसटी काउंसिल देश की पहली फेडरल डिसीजन मेकिंग बॉडी है। उन्होंने कहा पिछले साल नोटबंदी, कालेधन को लेकर उठाए गए कदमों की वजह से जीएसटी का असर अर्थव्यवस्था पर ज्यादा नहीं दिखा, लेकिन इस साल के पहले क्वॉर्टर में असर दिखना शुरू हो गया है। 

 

 

गौरतलब है कि संसद के केंद्रीय कक्ष में 30 जून और 1 जुलाई, 2017 की मध्यरात्रि को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी की मौजूदगी में नई कर व्यवस्था GST लागू की गई थी। 

 

 

सरकार GST को आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा टैक्स सुधार बता रही है। वित्त मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में व्यक्तिगत आयकर में 44 फीसदी और कंपनी टैक्स श्रेणी में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 


वहीं दूसरी ओर यूपी के कानपुर और गुजरात के सूरत समेत देश के कई हिस्सों में व्यापारी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। इससे पहले शनिवार को भी व्यापारियों का विरोध देखने को मिला था। 


 

Created On :   1 July 2018 10:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story