GST लागू करने से कारोबार में आई पारदर्शिता - पीयूष गोयल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक देश, एक टैक्स व्यवस्था यानि GST (Goods and Services Tax) लागू होने की पहली वर्षगांठ पर मोदी सरकार जश्न मना रही है। सरकार आज एक जुलाई को जीएसटी डे पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा जीएसटी लागू करने से देश के कारोबार में पूरी तरह से पारदर्शिता आई है। कारोबार पारदर्शी होने से देश में छोटे और मध्यम कारोबार को बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि अब बेईमानी का रास्ता बंद कर दिया गया है।
Speaking at the GST Day Ceremony, in New Delhi #GSTforNewIndia
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 1, 2018
Watch #LIVE https://t.co/CTiULYEA0D
पहले उपभोक्ता को पता नही चलता था कि वो वस्तुओं पर कितना टैक्स दे रहा है, अलग अलग प्रकार के 17 टैक्स लगते थे, GST की व्यवस्था इसमे पारदर्शिता लायी है: @PiyushGoyal #GSTforNewIndia
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) July 1, 2018
पीयूष गोयल ने कहा सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था को लंबे समय के लिए फायदा होगा। गोयल ने जीएसटी को लागू करने को बड़ी उपलब्धि बताया है।
Goods Service Tax has long term benefits for the economy. I would like to thank all political parties and leaders for their cooperation on GST. It has brought transparency: Union Minister Piyush Goyal at GST Day celebrations in Delhi pic.twitter.com/2kv29nP60y
— ANI (@ANI) July 1, 2018
दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा, जीएसटी काउंसिल देश की पहली फेडरल डिसीजन मेकिंग बॉडी है। उन्होंने कहा पिछले साल नोटबंदी, कालेधन को लेकर उठाए गए कदमों की वजह से जीएसटी का असर अर्थव्यवस्था पर ज्यादा नहीं दिखा, लेकिन इस साल के पहले क्वॉर्टर में असर दिखना शुरू हो गया है।
Goods Service Tax is a monumental economic reform. The need for GST was obvious as earlier indirect tax regime was complicated: Arun Jaitley on #GSTDay pic.twitter.com/5EhNkvLWIG
— ANI (@ANI) July 1, 2018
गौरतलब है कि संसद के केंद्रीय कक्ष में 30 जून और 1 जुलाई, 2017 की मध्यरात्रि को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी की मौजूदगी में नई कर व्यवस्था GST लागू की गई थी।
One year of GST: increasing Ease of Doing Business. #GSTForNewIndia https://t.co/4fvbC3jwZw
— PMO India (@PMOIndia) July 1, 2018
via NaMo App pic.twitter.com/9Dn63z0A27
सरकार GST को आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा टैक्स सुधार बता रही है। वित्त मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में व्यक्तिगत आयकर में 44 फीसदी और कंपनी टैक्स श्रेणी में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
One year of GST: Benefits for the poor and middle class. #GSTForNewIndia https://t.co/4fvbC31VAW
— PMO India (@PMOIndia) July 1, 2018
via NaMo App pic.twitter.com/GXI84krQu5
वहीं दूसरी ओर यूपी के कानपुर और गुजरात के सूरत समेत देश के कई हिस्सों में व्यापारी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। इससे पहले शनिवार को भी व्यापारियों का विरोध देखने को मिला था।
Created On :   1 July 2018 10:05 AM IST