कोरोना काल में एसएमएस मानदंडों का पालन करें : सतीश पुनिया
- कोरोना काल में एसएमएस मानदंडों का पालन करें : सतीश पुनिया
जयपुर, 19 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया ने शनिवार को कहा कि इस कोरोना काल में एसएमएस मानदंडों का पालन करना चाहिए।
एसएमएस का अर्थ है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एंड सैनिटाइजेशन, जिसे उन्होंने रोजाना अभ्यास में लाने का आग्रह किया गया है।
कुछ समय पहले पुनिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उन्होंने 14 दिनों के क्वारंटीन अनुभवों को साझा किया।
उन्होंने कहा, इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो मां के कद के बराबर हो। मुझे 14 दिनों के क्वारंटीन में मां की बहुत याद आई, क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव था, जिसके चलते नहीं मिल सकता था। हालांकि, इस दौरान मैंने उनसे नियमित रूप से बात की। मुझे रोजाना उनका आशीर्वाद मिल रहा था।
पुनिया ने कहा कि वह कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद दर्शन करने मंदिर गए थे।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   19 Sept 2020 11:30 PM IST