गोवा में 'सेक्स' के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड

For paid sex in Goa state its mandatory to show  Aadhaar card
गोवा में 'सेक्स' के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड
गोवा में 'सेक्स' के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड

डिजिटल डेस्क,पणजी। मोबाइल नंबर और बैंक खातों से आधार को लिंक करने के बाद इसे "सेक्स" करने के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया हैं। जी हां आपने बिल्किल ठीक सुना अब सेक्स करने के लिए भी आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी, लेकिन ये नियम सिर्फ देश के गोवा राज्य में लागू हो रहा है। दरअसल गोवा में "पेड सेक्स" के लिए भी आधार कार्ड मांगा जा रहा है। दिल्ली के युवाओं से इसकी मांग की गई थी। एजेंट्स पुलिस से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के पांच युवा एक दोस्त की बेचलर्स पार्टी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचे थे। वहां उन्होंने एजेंट से "पेड सेक्स" के बारे में पूछताछ की थी।

संबंधित व्यक्ति ये सुविधा मुहैया कराने के लिए तैयार हो गया था। उसने पहले पांचों युवाओं के मोबाइल नंबर की जांच की। इसकी पुष्टि करने के बाद उस व्यक्ति ने पांचों को व्हॉट्सएप पर आधार कार्ड का फोटो भेजने को कहा। इतना ही नहीं, उनसे होटल टैग के साथ चाबी का भी फोटो मांगा गया था। पांचों युवाओं को सभी चीजें मुहैया करानी पड़ी थी। वो व्यक्ति इतने पर ही संतुष्ट नहीं हुआ था। उसने होटल के आसपास के इलाकों की जांच-पड़ताल भी की थी, ताकि किसी तरह के जोखिम का पता लगाया जा सके। खासकर पुलिस की दबिश से बचने की कोशिश के तहत आसपास के क्षेत्रों के बारे में जानकारी जुटाई थी। हाल के दिनों में गोवा पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, ऐसे में एजेंट कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। आधार कार्ड के जरिये एजेंट खासकर कस्टमर के पुलिसकर्मी होने या न होने की पुष्टि करते हैं।

दिल्ली के लड़कों के लिए ये थोड़ी अजीब सी स्थिति थी, लेकिन उस शख्स का कहना था कि डिटेल चेकिंग किसी भी खतरे से बचने के लिए जरूरी है। आधार के जरिए वो ये देख रहे थे कि लड़कों के वेष में कहीं पुलिस तो नहीं आ गई। कई बार ऐसा भी होता है कि लोग सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों के लालच में गोवा पहुंचते हैं और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। लोग लड़कियों को दिखाकर पैसे लेते हैं और फिर शोर मचा देते हैं। 

किसी भी तरह के खतरे से बचने के लिए एजेंट्स ऐसा कर रहे हैं। खतरों से दलालों का मतलब पुलिस, क्योंकि पुलिस राज्य में जोर पकड़ रहे देह व्यापार के धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाना चाहती है। गोवा में मौजूद एजेंट इसलिए अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरतना चाहते हैं। गौरतलब है कि सरकारी सुविधाओं के लिए आधार नंबर पहले ही जरूरी किए जा चुके हैं। आने वाले समय में मोबाइल नंबर को भी आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया जाएगा।

Created On :   17 Dec 2017 12:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story