हाई कोर्ट चीफ जस्टिस भी निकले आसाराम के भक्त, पेशी के दौरान चरणों में लोट गए

डिजिटल डेस्क, जोधपुर। रेप के केस में जेल में बंद आसाराम के भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। रेप के केस में जोधपुर की विशेष कोर्ट में आसाराम की रोज सुनवाई हो रही है। शनिवार को पेशी के दौरान एक अलग ही मामला देखने को मिला। यहां सुनवाई के हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और पूर्व राज्यपाल को आसाराम के पैर छूते देखा गया। जिसके बाद ये चर्चा का विषय बन गया।
गौरतलब है कि आसाराम 2103 से नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद हैं। इस केस की सुनवाई जोधपुर कोर्ट में चल रही है। इस दौरान रेप के मामले में रोजाना कोर्ट में सुनवाई के आसाराम को पेश किया जाता है, आसाराम को कोर्ट में पेश करते समय यहां परिसर में कड़ी सुरक्षा रखनी पड़ती है। पेशी के दौरान आसाराम के समर्थकों की काफी भीड़ जमा रहती है। इसी बीच शनिवार को हुई सुनवाई से पहले जब कोर्ट परिसर में आसाराम पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और पूर्व राज्यपाल सुंदर नाथ भार्गव भी आए। इसी दौरान सुंदर नाथ भार्गव उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनके चरणों में गिर गए।
वहीं इस मामले में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुंदर नाथ भार्गव ने बताया कि वे जोधपुर में एक निजी समारोह में शामिल होने आए थे और उन्हें पता चला कि आज आसाराम की पेशी है और वे कोर्ट में आए हैं तो दर्शन के लिए यहां आ गए। बता दें कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश और पूर्व राज्यपाल भार्गव ही उनके पैरों में पड़े गए बल्कि भार्गव के साथ रहने वाले दोनों सरकारी गार्डों ने भी आसाराम से आशीर्वाद लिया।
भार्गव पुराने भक्त
आसाराम ने मीडिया को बताया कि सुंदर नाथ भार्गव उनके पुराने भक्त हैं। आसाराम ने बताया कि वे भार्गव को बहुत पहले से जानते हैं और ये उनकी मिलने की इच्छा थी तो वे आए थे। उन्होंने कहा कि उनकी न्यायपालिका में भी अच्छी पहचान है, जो भी होगा अच्छा होगा।
Created On :   17 Dec 2017 5:21 PM IST