पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल बोले : हरसिमरत कौर के इस्तीफे पर गर्व है

Former Chief Minister Parkash Singh Badal said: proud of Harsimrat Kaurs resignation
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल बोले : हरसिमरत कौर के इस्तीफे पर गर्व है
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल बोले : हरसिमरत कौर के इस्तीफे पर गर्व है
हाईलाइट
  • पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल बोले : हरसिमरत कौर के इस्तीफे पर गर्व है

चंडीगढ़, 19 सितंबर(आईएएनएस)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किसानों से जुड़े तीन बिलों के विरोध में बहू हरसिमरत कौर के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने को साहसिक फैसला बताया है। उन्होंने इसे शिरोमणि अकाली दल की ओर से किसान हितों की दिशा में उठाया गया कदम बताया। बादल ने कहा, मैं इस फैसले के लिए अपनी पार्टी के प्रति कितना खुश और गौरवान्वित महसूस करता हूं, यह शब्दों में व्यक्त नहीं हो सकता।

अकाली दल संरक्षक और पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा, अकालियों को पद का लालच कभी नहीं रहा। आपातकाल के दौरान भी हमने पद को त्याग दिया था और अन्याय के खिलाफ लड़े थे। हमने जेलों को भरा है। हमारी यह पंरपरा हमेशा जीवित रहेगी।

अकाली नेता ने कहा कि किसानों की हालत पहले से भी दयनीय है। ऐसे में शिरोमणि अकाली दल मजबूती से किसानों की लड़ाई लड़ रहा है। पार्टी की लीडरशिप के साथ पूरा संगठन खड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपनी एकमात्र प्रतिनिधि हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के साथ ही शिरोमणी अकाली दल ने एक बार फिर किसानों और मजदूरों के हित में खड़े होने की प्रतिबद्धता दिखाई है।

प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि लोग अकाली लीडरशिप से यही उम्मीद करते हैं। मौजूदा नेतृत्व पूरी तरह से किसानों की जरूरत की घड़ी में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा है। बादल ने पार्टी की कोर कमेटी के ऐतिहासिक और सैद्धांतिक रुख की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल ने किसानों की भावनाओं को केंद्र सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की और किसानों के साथ व्यापक विचार विमर्श के लिए सांसदों की सर्वदलीय कमेटी को इस कानून के बारे मनाने की पूरी कोशिश की।

एनएनएम/एएनएम

Created On :   19 Sep 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story