- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Former Congress MLA Abdullakutty becomes Vice President of Kerala BJP
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व कांग्रेस विधायक अब्दुल्लाकुट्टी केरल भाजपा के उपाध्यक्ष बने

हाईलाइट
- पूर्व कांग्रेस विधायक अब्दुल्लाकुट्टी केरल भाजपा के उपाध्यक्ष बने
तिरुवनंतपुरम, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में इसी साल जून में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस विधायक ए. पी. अब्दुल्लाकुट्टी को मंगलवार को केरल भाजपा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
राज्य की राजधानी में यहां पार्टी इकाई प्रमुख पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने यह घोषणा करते हुए कहा कि यह नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के एक निर्देश के बाद की गई है।
52 वर्षीय अब्दुल्लाकुट्टी ने सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। केरल कांग्रेस के मौजूदा प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन को कन्नूर लोकसभा सीट से वर्ष 1999 और 2004 में दो बार हराने के बाद उनका कद बढ़ गया।
वर्ष 2009 में माकपा से बढ़ते मतभेदों के बीच उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया। इसके अलावा उन्हें इसलिए भी निकाला गया, क्योंकि उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात विकास मॉडल की प्रशंसा की थी।
अब्दुल्लाकुट्टी ने कन्नूर विधानसभा सीट पर 2009 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की। वर्ष 2011 में भी वह जीते, लेकिन 2016 में वह थालास्सेरी सीट से चुनाव हार गए।
इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से दूरी बना ली और इस वर्ष जून में खुद को राष्ट्रवादी मुस्लिम बताते हुए वह भाजपा में शामिल हो गए।
अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा, नई नियुक्ति बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। केरल में भाजपा का भविष्य उज्जवल है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: PMC बैंक फ्रॉड: आरोपियों की हिरासत बढ़ी, RBI 27 अक्टूबर को जारी करेगी प्रेस रिलीज
दैनिक भास्कर हिंदी: सांसद की पत्नी ने FB पोस्ट में लिखा- किस्मत रेप की तरह, रोक न पाओ तो मजा लो
दैनिक भास्कर हिंदी: UP सरकार पर प्रियंका का वार, बोली- बहानेबाजी नहीं, कार्रवाई करें
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या में दीपोत्सव को राज्य मेला का दर्जा मिला
दैनिक भास्कर हिंदी: आंध्र : विधानसभा में 1 भी सीट जीते बगैर मुख्य विपक्ष बनने के फिराक में भाजपा