जम्मू-कश्मीर का पूर्व डीएसपी दविंदर सिंह 6 मई तक न्यायिक हिरासत में
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के दागी पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह को 30 दिनों की पुलिस पूछताछ खत्म होने के बाद शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार जैन ने छह मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सिंह को 11 जनवरी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से दो आतंकवादियों नावीद बाबू उर्फ बाबर आजम और उसके सहयोगी आसिफ अहमद के साथ ही एक नागरिक को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने में सहायता करते हुए पकड़ा गया था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे जम्मू-कश्मीर की हीरा नगर जेल से इस महीने की शुरुआत में एक अन्य मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली ले आई थी।
तीन अन्य आरोपियों जावेद इकबाल, सैयद नावीद मुश्ताक और इमरान शफी मीर को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अदालत ने इससे पहले शोपियां जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर मुश्ताक और अन्य को पुलिस हिरासत में भेज दिया था। दरअसल शहर की पुलिस ने दावा किया था कि वे राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी हमलों की योजना बना रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक विभिन्न इंटरनेट प्लेटफॉर्म के जरिए सह-आरोपियों और आतंकवादियों के साथ बातचीत करता था। दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी।
इसमें डी कंपनी और छोटा शकील का भी जिक्र है। इस प्राथमिकी के तहत दविंदर सिंह को हिरासत में ले लिया गया, हालांकि इसमें उसका नाम नहीं है।
Created On :   11 April 2020 10:31 PM IST