ममता के करीबी रहे पूर्व रेलमंत्री मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल 

former rail minister and tmc leader mukul roy joined bjp
ममता के करीबी रहे पूर्व रेलमंत्री मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल 
ममता के करीबी रहे पूर्व रेलमंत्री मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अपने पैर पसारने की कोशिश में लगी बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व रेलमंत्री मुकुल रॉय शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मुकुल रॉय ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी की सदस्यता लेने के बाद रॉय ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की।
 

गौरतलब है कि बीजेपी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को पटखनी देने के लिए राज्य में राजनीतिक सक्रीयता को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में ममता बनर्जी के करीबी और टीएमसी के संस्थापकों में से एक रहे मुकुल रॉय का बीजेपी में शामिल होना बीजेपी की बड़ी सफलता कही जा रही है। बता दें कि मुकुल रॉय ने 11 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद समेत टीएमसी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।

 

इस मौके पर मुकुल रॉय ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस का बंगाल में स्थापित होने से लेकर सत्ता तक पहुंचाना बीजेपी की ही देन है। उन्होंने कहा, "1997 में टीएमसी का गठन हुआ और 1998 में लोकसभा चुनाव पार्टी बीजेपी की मदद से लड़ी। इसके बाद टीएमसी एनडीए का हिस्सा रही। बीजेपी के बिना टीएमसी स्थापित नहीं हुई होती।" पश्चिम बंगाल की सत्ता को लेकर मुकुल रॉय ने कहा कि बीजेपी कम्युनल नहीं सेक्युलर पार्टी है और जल्द ही राज्य की सत्ता पर काबिज होगी।
 

इस मौके पर केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीपीएम के अत्याचार और आतंक के खिलाफ मुकुल रॉय मजबूती से खड़े रहे और उनके बीजेपी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुकल रॉय बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हुए हैं।
 

आपको बता दें कि मुकुल रॉय ने दुर्गा पूजा के समय पर पार्टी छोड़ने का फैसला किया था जिसके बाद टीएमसी ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया था। पश्चिम बंगाल की राजनीति में मुकुल रॉय एक बड़ा चेहरा माने जाते हैं और टीएमसी में ममता के बाद नंबर-2 माने जाते थे। पूर्व रेलमंत्री मुकुल रॉय का नाम शारदा चिटफंड घोटाले में भी आ चुका है। रॉय 20 मार्च 2012 से 21 सितंबर 2012 तक यूपीए सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं।
 

Created On :   3 Nov 2017 8:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story