दिल्‍ली: एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित गार्ड की हत्‍या

four women and a gaurd stabbed to death in mansarovar park east delhi
दिल्‍ली: एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित गार्ड की हत्‍या
दिल्‍ली: एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित गार्ड की हत्‍या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मानसरोवर पार्क में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। जिनमें एक गार्ड भी शामिल है। शाहदरा जिला पुलिस को सुबह साढ़े सात बजे के आस-पास सूचना मिली कि बंद हो चुकी जिंदल ऑयल मिल के अंदर बने अपार्टमेंट के एक फ्लैट में चार महिलाओं की हत्या कर दी गई है। ये मिल काफी पहले ही बंद हो चुकी है। इस मिल के मालिक सात भाई हैं उन्हीं में से एक भाई की परिवार के चार महिलाओं की हत्या की गई है।

मृतकों की पहचान उर्मिला जिंदल (65) उनकी तीन बेटियां संगीता गुप्ता (46), नुपुर जिंदल (48) अंजलि जिंदल (38) और सुरक्षागार्ड राकेश (42) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार घटना में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। मृतकों के शरीर पर कई चाकुओं के निशान हैं। घटना की पड़ताल के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जिसका नेतृत्वा शाहदरा डीसीपी कर रहे हैं। फ़िलहाल अपराध और फोरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा करने के लिए वारदात स्थल पर पहुंच चुकी हैं। 

Created On :   7 Oct 2017 5:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story