चार साल का लेखा-जोखा, BJD के गढ़ में मोदी बताएंगे सरकार की उपलब्धियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आज चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर बीजेपी और मोदी कैबिनेट के मंत्री सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच पहुंचाएंगे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। पीएम मोदी ओडिशा के कटक पहुंच रहे हैं। केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी यहां अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। पीएम के कार्यक्रम के तहत कटक के बालीयात्रा मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएम इसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की उपलब्धियों गिनाई। इनके अलावा मोदी कैबिनेट के मंत्री अपने-अपने विभागों और मंत्रालयों का लेखा-जोखा पेश करेंगे।
BJP provided the most hardworking Prime Minister the most popular leader in the world to the country, a PM who works for 15-18 hours a day. We are proud that this Prime Minister is a leader of BJP: BJP President Amit Shah on 4 years of Modi government pic.twitter.com/SQ56NmJSkh
— ANI (@ANI) May 26, 2018
मोदी करेंगे "साफ नीयत-सही विकास" अभियान की शुरुआत
पीएम नरेंद्र मोदी यहां "साफ नीयत-सही विकास" अभियान की शुरुआत भी करेंगे। इस अभियान के तहत बीजेपी मोदी सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड लोगों तक पहुंचाएगी। भाजपा के इस अभियान को अगले साल होने वाले आम चुनाव की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है। पीएम की इस जनसभा के मद्देनजर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जोर शोर से जुटे हुए थे। बीजेपी नेताओं का दावा है कि जनसभा में 3 लाख लोगों का जमावड़ा होगा।
देश का बढ़ता जाता विश्वास... साफ़ नीयत, सही विकास #SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/WBVOEdNWMs
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
सरकार के 4 साल पर मोदी ने किया ट्वीट
केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने शनिवार सुबह-सुबह ट्वीट किया। मोदी ने लिखा कि, "2014 में आज के ही दिन हमने भारत के बदलाव के सफर की शुरुआत की थी। पिछले चार सालों में विकास ने जनआंदोलन का रूप ले लिया है। देश का हर नागरिक इसमें अपनी हिस्सेदारी महसूस कर रहा है। सवा सौ करोड़ भारतीय देश को नई ऊंचाइयों पर लेने जा रहे हैं।"
On this day in 2014, we began our journey of working towards India’s transformation.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
Over the last four years, development has become a vibrant mass movement, with every citizen feeling involved in India"s growth trajectory. 125 crore Indians are taking India to great heights!
कटक में जनसभा क्यों?
मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कटक में जनसभा आयोजित की गई है। कटक में जनसभा के आयोजन का अपना महत्व है। दरअसल, बीजेपी 2019 में ओडिशा की ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटों पर जीत की उम्मीद कर रही है। ओडिशा में 21 लोकसभा सीट हैं। इनमें से 20 सीटें बीजू जनता दल (बीजेडी) के पास है, जबकि केवल एक सीट बीजेपी को मिली है। इस जनसभा का आयोजन एक तरह से बीजू जनता दल को चुनौती की तरह है कि भाजपा उनके इस सुरक्षित गढ़ में अगले आम चुनाव में कड़ी चुनौती पेश करने वाली है।
कांग्रेस मनाएगी "विश्वासघात दिवस"
मोदी जी ने अपने राजनैतिक फायदे के लिए अर्थव्यवस्था को नष्ट किया, सेना के पराक्रम का राजनैतिक इस्तेमाल किया, झूठ बोलकर इतिहास को विकृत किया और अधूरे ज्ञान से देश को शर्मिंदा किया। इतिहास इसके लिए मोदी जी को माफ नहीं करेगा। pic.twitter.com/nM0sD2hpRD
— Congress (@INCIndia) May 25, 2018
The essence of the last 4 years is "mera bhashan hi mera prashasan hai," "only my rhetoric is my governance" on all parameters the Narendra Modi govt has been an absolute catastrophe: Manish Tewari, Congress on 4 years of Modi govt pic.twitter.com/Gj1evkhhQC
— ANI (@ANI) May 26, 2018
आज के दिन मोदी सरकार और बीजेपी जहां 4 साल की उपलब्धियां गिनाने वाली है, वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इस दिन को "विश्वासघात दिवस" के रूप में मना रही है। कांग्रेस इस मौके पर एक डोजियर जारी करेगी। कांग्रेस ने बीते 4 सालों में मोदी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर के फैसला किया है कि 26 मई को पार्टी विश्वासघात दिवस मनाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार के विश्वासघात का जनता के सामने पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 मई को सभी राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।
Created On :   26 May 2018 10:03 AM IST