IGNOU में ट्रांसजेंडरों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए अब IGNOU यूनिवर्सिटी में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध होगी। यूनिवर्सिटी के कुलपति ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कोचीन के एक ट्रांसजेंडर के सवाल के बाद इस समुदाय के छात्रों को शुल्क से छूट प्रदान करने का फैसला किया है। पिछले महीने वीडियो कांफ्रेंस बैठक के दौरान एक छात्र ने पूछा था कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने समुदाय के लिए क्या किया है? इस पर जवाब में कुलपति रविंद्र कुमार ने कहा था कि यूनिवर्सिटी ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए जल्द ही शिक्षा निशुल्क करने जा रहा है। कुलपति ने कहा कि अगर हम उन्हें छात्र की पहचान दे पाएंगे तो उनका दर्जा बुलंद होगा। अगर आप छात्र, डॉक्टर या प्रोफेसर हैं तो कोई आपसे आपके लिंग के बारे में नहीं पूछेगा।
वर्ष 2012 में दाखिला आवेदन में अन्य श्रेणी की शुरूआत के बाद से IGNOU ने अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों में देशभर में समुदाय के 661 छात्रों को शामिल किया है। दिल्ली, जम्मू, रांची, भुवनेर, पूर्वोार के अगरतला, इंफाल और इटानगर ऐसे कुछ शहर हैं जहां इस श्रेणी के सबसे ज्यादा छात्र हैं। इस साल की शुरूआत में अन्य की जगह यूनिवर्सिटी ने दाखिले के अपने आवेदन में ट्रांसजेंडर श्रेणी दर्ज किया है। IGNOU जल्द ही अपने हर एक क्षेत्रीय केंद्र में समुदाय के लिए खास तौर पर पुस्तकालय और इंटरनेट सुविधा के अलावा लर्निंग सपोर्ट सेंटर भी खोलने जा रहा है।
Created On :   23 July 2017 9:57 PM IST