ईंधन की कीमत में 11वें दिन गिरावट, दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपए लीटर
- कीमत में 40 पैसे तो डीजल में 33 पैसे की कटौती
- दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपए 05 पैसे और डीजल 74 रुपए 05 पैसे
- मुंबई में पेट्रोल 85 रु. 54 पैसे
- डीजल 77 रुपए 61 पैसे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 11वें दिन गिरावट हुई है। रविवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे तो डीजल में 33 पैसे की कटौती की गई, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपए 05 पैसे और डीजल 74 रुपए 05 पैसे प्रतिलीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85 रुपए 54 पैसे तो डीजल की कीमत 77 रुपए 61 पैसे प्रतिलीटर हो गई है।
इससे पहले 10वें दिन भी ईंधन के दामों में कटौती हुई थी। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे तो डीजल में 35 पैसे की कटौती की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपए 45 पैसे और डीजल 74 रुपए 38 पैसे प्रतिलीटर हो गया था। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85 रुपए 93 पैसे तो डीजल की कीमत 77 रुपए 96 पैसे प्रतिलीटर थी। बता दें कि 4 अक्टूबर को पेट्रोल 85 रुपए 80 पैसे की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। डीजल 16 अक्टूबर को 77 रुपए 54 पैसे प्रतिलीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था।
शुक्रवार को भी पेट्रोल के दाम में 25 पैसे की कटौती की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80 रुपए 85 पैसे हो गई थी। मुंबई में पेट्रोल के दामों में शुक्रवार को 25 पैसे और डीजल में 8 पैसे की कमी की गई थी, जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल 86 रुपए 33 पैसे तो डीजल 78 रुपए 33 पैसे प्रतिलीटर हो गया था। डीजल का दाम 11 अक्टूबर के बाद से सबसे निचले स्तर पर चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 4 अक्टूबर को सबसे उच्च स्तर 91 रुपए 34 पैसे प्रतिलीटर थी।
Petroldiesel prices in #Delhi today are Rs 80.05 per litre (decrease by Rs 0.40) Rs 74.05 per litre (decrease by Rs 0.33), respectively. Petroldiesel prices in #Mumbai today are Rs 85.54 per litre (decrease by Rs 0.39) Rs 77.61 per litre (decrease by Rs 0.35), respectively. pic.twitter.com/4LEfw9bTZD
— ANI (@ANI) October 28, 2018
पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी अंतर्राष्ट्रीय बाजर में गिरती क्रूड ऑयल की कीमतों के कारण है। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 0.66 फीसदी की कमी के साथ 76.38 डॉलर प्रति बैरल था। वहीं अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ नायमैक्स पर 66.69 डॉलर प्रति बैरल का कारोबार कर रहा था।
Created On :   28 Oct 2018 8:17 AM IST