लगातार 17वें दिन घटे ईंधन के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 79 रुपए लीटर

Fuel prices slashed continuously 17th day, Petrol at Rs 78.99 per litre in Delhi
लगातार 17वें दिन घटे ईंधन के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 79 रुपए लीटर
लगातार 17वें दिन घटे ईंधन के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 79 रुपए लीटर
हाईलाइट
  • दिल्ली में डीजल की कीमत 73 रुपए 53 पैसे प्रतिलीटर
  • मप्र की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 82 रु. 15 पैसे प्रतिलीटर
  • पेट्रोल में 19 पैसे तो डीजल में 11 पैसे की कटौती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईंधन की कीमत में कमी का दौर शनिवार को 17वें दिन भी जारी रहा। पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे तो डीजल में 11 पैसे की कटौती की गई, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपए 99 पैसे तो डीजल की कीमत 73 रुपए 53 पैसे प्रतिलीटर पर पहुंच गई। मुंबई में पेट्रोल 84 रुपए 49 पैसे तो डीजल 77 रुपए 06 पैसे प्रतिलीटर मिल रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 15 पैसे और डीजल की कीमत 74 रुपए 94 पैसे प्रतिलीटर है। 

 

गुजरात में पेट्रोल से महंगा डीजल
गुजरात में पेट्रोल से ज्यादा डीजल महंगा हो गया है। राजधानी अहमदाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76 रुपए 9 पैसे है तो वहीं डीजल 76 रुपए 86 पैसे प्रतिलीटर मिल रहा है। बता दें कि एक दिन छोड़कर पिछले 17 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट हो रही है।  


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्च्चे तेल के दामों की घटती कीमत को माना जा रहा है। पिछले एक माह में ब्रेंट क्रूड की कीमत में करीब 14 डॉलर की कमी हुई है। पहले आशंका जताई जा रही थी कि ईरान पर 4 नवंबर से लगने वाले प्रतिबंध के कारण तेल के दाम बढ़ सकते हैं, लेकिन अब उसकी संभावना नहीं लग रही है।

 

 

 

 

Created On :   3 Nov 2018 8:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story