एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 91 के पार
- एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 15 पैसे का इजाफा हुआ है
- जबकि डीजल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं।
- मुंबई में पेट्रोल 91.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा गया हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक दिन की राहत के बाद गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 15 पैसे का इजाफा हुआ, जबकि डीजल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये और डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। यहां पेट्रोल 91.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल की कीमत 80.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
Petrol and Diesel prices in Delhi are Rs 84 per litre (increase by Rs 0.15) Rs 75.45 per litre (increase by Rs 0.20), repectively. Petrol Diesel prices in Mumbai are Rs 91.34 litre (increase by Rs 0.14) Rs 80.10 (increase by Rs 0.21), respectively. pic.twitter.com/jSSCKuOupa
— ANI (@ANI) October 4, 2018
बता दें कि बुधवार को सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी न करते हुए आम लोगों हल्की राहत थी, लेकिन गुरुवार को दामों में फिर इजाफा देखने को मिला। इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 12 पैसे और 16 पैसे बढ़े थे, जिसके बाद पेट्रोल के दाम 83.85 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम 75.25 रुपये प्रति लीटर हो गए थे। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 12 पैसे और 17 पैसे का इजाफा हुआ था, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 91.20 रुपये प्रति लीटर हो गई थी, जबकि डीजल 79.89 रुपये प्रति लीटर बिका था।
इसके पहले सोमवार को पेट्रोल के दाम में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए 73 पैसे हो गई थी। डीजल के दाम में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 75 रुपए 09 पैसे हो गई थी। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 91 रुपए 08 पैसे हो गई थी, जबकि डीजल की कीमत 79 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर थी। मध्यप्रदेश के उमरिया में सोमवार को पेट्रोल 90 रुपए 81 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 80 रुपए 19 पैसे लीटर था। वहीं डिंडौरी में पेट्रोल 90 रुपए 52 पैसे प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 80 रुपए 10 पैसे प्रति लीटर मिल रह था।
पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी हो रहे इजाफे को लेकर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में और इजाफा जारी रहेगा। दरअसल, भारत में तेल की कीमतें बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम अपने चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। यही कारण है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और फिलहाल इससे राहत मिलने की संभावना भी कम ही है।
Created On :   4 Oct 2018 8:31 AM IST