नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए जनता से बड़े पैमाने पर सहयोग की आवश्यकता होगी: मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक आज (शनिवार) कानपुर में हुई। इसमें नमामि गंगे परियोजना के अगले चरण पर चर्चा हुई। साथ ही गंगा नदी को लेकर नए एक्शन प्लान पर बातचीत हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर दिया कि निर्मल गंगा के लिए एक सुधार ढांचे को राष्ट्रीय नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए उनके किनारे बसे शहरों से सर्वोत्तम प्रथाओं के प्रसार के माध्यम से जनता से बड़े पैमाने पर पूर्ण सहयोग की आवश्यकता होगी।
Prime Minister Narendra Modi emphasized that an improvement framework for Nirmal Ganga would require fullest cooperation from the public at large and greater awareness through dissemination of best practices from cities situated along the banks of national rivers. https://t.co/DQbGxC67E0
— ANI (@ANI) December 14, 2019
करीब दो घंटे चली बैठक में नमामि गंगे के अगले चरण और नई कार्य योजना को लेकर विमर्श के साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद मोदी ने अटल घाट पहुंचकर ‘गंगा’ को नमन किया। इसके बाद उन्होंने स्टीमर के जरिए गंगा की सफाई का निरीक्षण किया। बैठक के बाद पीएम मोदी परियोजना के असर का निरीक्षण करने अटल घाट पहुंचे और स्टीमर में बैठकर गंगा की सफाई का जायजा लिया। प्रधानमंत्री के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और बिहार के उपमुख्यमत्री सुशील कुमार मोदी भी उनके साथ थे। इससे पहले प्रधानमंत्री चकेरी हवाईअड्डे पर उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) पहुंचे। इसके बाद उन्होंने नमामि गंगे अभियान के तहत लगी प्रदर्शनी भी देखी।
Kanpur: Prime Minister Narendra Modi takes a boat ride in river Ganga at Atal ghat, along with CM Yogi Adityanath, Bihar Deputy CM Sushil Modi and Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat. https://t.co/T3a8wb8rZs pic.twitter.com/617K5tc1LP
— ANI UP (@ANINewsUP) December 14, 2019
Kanpur: PM Modi takes a boat ride in river Ganga at Atal ghat, along with CM Yogi Adityanath, Bihar Dy CM Sushil Modi Uttarakhand CM TS Rawat. He chaired the first meeting of National Rejuvenation, Protection and Management of River Ganga Council (National Ganga Council) today. pic.twitter.com/r0mk26QGAL
— ANI UP (@ANINewsUP) December 14, 2019
कानपुर के घाटों का पानी आचमन करने योग्य- योगी
मुख्यमंत्री योगी ने उनका ट्वीट के माध्यम से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपके विजन के कारण कानपुर के घाटों पर जल आचमन के उपयुक्त हो गया है। योगी ने ट्वीट किया कि, "मां गंगा की धारा अब कानपुर के घाटों पर स्वच्छ और निर्मल है, जल आचमन के उपयुक्त हो गया है। ऐसा आपके विजन और मार्गदर्शन के बिना सम्भव नहीं था। इस बैठक में भाग लेने वाले सभी अतिथियों, माननीय केंद्रीय मंत्रियों, देश के विभिन्न प्रदेशों से आए माननीय मुख्यमंत्रियों का भी स्वागत एवं अभिनंदन।"
अखिलेश का पीएम के दौरे पर तंज
इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री की इस यात्रा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि, "सुना है, प्रधान जी गंगा की स्वच्छता एवं प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर ‘नकली सफाई’ को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा। सलाह है कि प्रधानजी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ करें तब कानपुर पहुंचे।"
प्रधानमंत्री मोदी के कानपुर पहुंचते ही सपाइयों ने काली पट्टी बांध कर उनका विरोध किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सपाइयों को हिरासत में ले लिया है। प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन पर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी की अगुवाई में मजदूरों की बेरोजगारी, बेबसी, स्मार्ट सिटी के नाम पर बदहाली एवं नमामि गंगे की नाकामी तथा बंद टैनरी उद्योग के मुद्दों पर कुर्ता फाड़कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया। इनलोगों ने रेवथ्री चौराहे से प्रदर्शन शुरू किया और फिर भैरोघाट की तरफ चले गए, जहां से पुलिस इनलोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई।
Created On :   14 Dec 2019 6:05 PM IST