अब कार निर्माता कंपनियों को ही लगाना होगा नंबर प्लेट- गडकरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनियां अब तक बिना नंबर प्लेट के कार डिलिवर करती थी। लेकिन अब कार कंपनियों को नंबर प्लेट भी साथ में देना होगा। इसकी लागत कार की कीमतों में ही शामिल होगी जो ग्राहकों को थोड़ी राहत देगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है। इस समय वाहनों की नंबर प्लेट की खरीदी अलग-अलग राज्य अलग-अलग एजेंसियों से करते है। विभिन्न राज्यों में एक समान नंबर प्लेट करने के मकसद से ये कदम उठाया गया है।
उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
नितिन गडकरी ने कहा, ‘हमने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब विनिर्माता प्लेट लगाकर देंगे और उन पर अक्षर उभारने का काम बाद में मशीन के जरिए किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि प्लेट की लागत कार की कीमत में ही शामिल होगी और इससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस समय राज्य जो नंबर प्लेट खरीदते हैं उनकी कीमत 800 से 40,000 रुपए तक होती है। इसे जिला स्तरीय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) करता हैं। गडकरी ने कहा कि जहां तक वाहनों की सुरक्षा का सवाल है, इससे किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। वाहन सस्ता हो या महंगा नियम सभी के लिए समान होंगे।
सरकार के कुछ सिक्युरिटी फीचर्स अनिवार्य करने के भी निर्देश
सरकार ने हाल ही में सभी कार निर्माता कंपनियों को कुछ सिक्युरिटी फीचर्स भी अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जुलाई 2019 से हर कार मॉडल में कम से कम ड्राइवर साइड पर एयरबैग होगा। इसके अलावा 80 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार के लिए स्पीडिंग अलर्ट प्रणाली और रिवर्स पार्किंग के लिए सेंसर भी अनिवार्य किया है। प्रदूषण को लेकर भी सरकार कदम उठा रही हैं। गडकरी ने कहा, प्रदूषण के मोर्चे पर भी किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। जो कदम प्रदूषण को लेकर अब तक उठाए गए है उसके किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।
Created On :   1 April 2018 5:38 PM IST