ब्लॉगिंग साइट पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता हैं गजेंद्र सिंह शेखावत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल के बाद जो 9 नए चेहरे शामिल किए गए हैं। इन 9 नामों में एक नाम गजेंद्र सिंह शेखावत का भी है जिन्हें मोदी ने अपनी कैबिनेट में जगह दी है। गजेंद्र सिंह शेखावत को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें : ...तो इस 4 "P" फ़ॉर्मूला के आधार पर चुने गए मोदी कैबिनेट के 9 मंत्री
राजस्थान से लोकसभा सांसद
श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर, राजस्थान से लोकसभा सांसद हैं। वो वित्त मामलों पर बनी संसदीय समिति के सदस्य हैं और फेलोशिप कमिटी के चेयरमैन हैं। तकनीक-प्रेमी और प्रगतिशील किसान के रूप में वह ग्रामीण समाज के लिए एक आदर्श हैं।
सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता
वो अपनी साधारण जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। वह क्वोरा (सवाल-जवाब की विख्यात ब्लॉगिंग साइट) पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेताओं में शामिल हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता युवाओं से उनके जुड़ाव का उदाहरण है।
यह भी पढ़ें : कौन हैं देश की रक्षा मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण, जानिए 15 रोचक FACTS
ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ स्पोर्ट्स के हैं सदस्य
खेलों के शौकीन, गजेंद्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय और विश्वविद्यालय स्तर पर बास्केटबॉल खेल चुके हैं। वो फिलहाल ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ स्पोर्ट्स के सदस्य हैं। इसके साथ ही वह बास्केटबॉल इंडिया प्लेयर्स असोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी से फिलॉस्फी में एमए और एमफिल की है।


Created On :   3 Sept 2017 3:31 PM IST