अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले का आरोपी गिरफ्तार

gandhinagar akshardham Terror Attack Accused Arrested In Ahmedabad
अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले का आरोपी गिरफ्तार
अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले का आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर पर सितंबर 2002 में हुए आतंकी हमले के प्रमुख आरोपियों में से एक अब्दुल रशीद अजमेरी को आज गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले 15 साल से फरार चल रहा था। अजमेरी काफी समय से रियाद में छिपा हुआ था और वह अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले में शामिल था। 

पुलिस के मुताबिक अक्षरधाम मंदिर पर हमले की साजिश में शामिल रशीद सऊदी शनिवार की सुबह अहमदाबाद पहुंचा, जहां उसे क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि 24 सितंबर, 2002 को गुजरात के गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर परिसर में ऑटोमेटिक हथियारों और ग्रेनेड से लैस आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में 32 श्रद्धालु मारे गए थे। इसके अलावा तीन कमांडो और एक कांस्टेबल शहीद हुए थे।

मई 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने केस के सभी 6 अभियुक्तों को बरी कर दिया था। इन 6 में से 3 को सजा-ए-मौत की सजा मिली थी, जबकि एक को POTA की एक अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पर्याप्त सबूतों के अभाव में आरोपियों को बरी किया था। 

अभियोजन पक्ष ने दावा किया था कि सभी आरोपियों के ताल्लुकात आईएसआई, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों से हैं। मामले में 28 आरोपी अभी भी फरार हैं। इस मामले की जांच करने वाली एजेंसी को लापरवाही बरतने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई थी। अभियोजकों ने दावा किया था कि आरोपियों में से कुछ के जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए ताइबा जैसे आतंकी संगठनों से संबंध थे, लेकिन इसे वे अदालत में प्रमाणित नहीं कर पाए।

हाल ही में इस मंदिर के रजत जयंती समारोह के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस अवसर पर अक्षरधाम मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अक्षरधाम मंदिर भव्यता और दिव्यता का रूप है। 

Created On :   4 Nov 2017 4:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story