गार्डन गलेरिया मॉल फिर आया विवादों में, रामायण के सीन के बीच शराब और सिगरेट के साथ डांस, वीडियो देखकर भड़के लोग

Garden Galleria Mall again came into controversy, dancing with alcohol and cigarettes in the middle of the Ramayana scene, people got angry after watching the video
गार्डन गलेरिया मॉल फिर आया विवादों में, रामायण के सीन के बीच शराब और सिगरेट के साथ डांस, वीडियो देखकर भड़के लोग
नोएडा गार्डन गलेरिया मॉल फिर आया विवादों में, रामायण के सीन के बीच शराब और सिगरेट के साथ डांस, वीडियो देखकर भड़के लोग

डिजिटल डेस्क,नोएडा। नोएडा के सेक्टर-18 गार्डन गलेरिया मॉल एक बार फिर से विवादों में आ गया है। सोशल मीडिया यूजर्स मॉल प्रबंधन के खिलाफ जमकर रोष जता रहा है। दरअसल गलेरिया मॉल में रामायण के प्रसंग को चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मॉल के 'लार्ड ऑफ डिंक्स' बार में राम और रावण से जुडे संवादों को डब करके चलाया जा रहा है। वीडियों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक तरफ स्क्रीन पर राम-रावण युद्ध से जुड़े संवाद का प्रसंग चल रहा है तो वहीं स्टेज पर लोग शराब और सिगरेट पीकर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। 

इस वीडियो के सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद अब लोगों का कहना है कि यह हिंदू धर्म का अपमान है, ऐसा करने वाले के खिलाफ जल्द ही कठी कार्रवाई होनी चाहिए। खबरों की मानें तो इस मामले में  सेक्टर-39 पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई  करते हुए बार संचालक औऱ मैनेजर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। साथ ही हिंदू संगठनों के लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से शांति बनाए रखने के लिए अपील भी किया  जा रहा है। 

Created On :   10 April 2023 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story