गार्गी कॉलेज मामला : जांच टीम अगले हफ्ते सौंपेगी रिपोर्ट

Gargi College case: Investigation team will submit report next week
गार्गी कॉलेज मामला : जांच टीम अगले हफ्ते सौंपेगी रिपोर्ट
गार्गी कॉलेज मामला : जांच टीम अगले हफ्ते सौंपेगी रिपोर्ट
हाईलाइट
  • गार्गी कॉलेज मामला : जांच टीम अगले हफ्ते सौंपेगी रिपोर्ट

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी स्थित गार्गी कॉलेज में छह फरवरी को आयोजित वार्षिकोत्सव रेवरी के दौरान छात्राओं से की गई छेड़छाड़ के मामले में जांच टीम अगले सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। गार्गी कॉलेज सोमवार को फिर से खुल जाएगा।

इस मामले में पुलिस की तरफ से सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जा चुके हैं, जिसके आधार पर 100 से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया गया। इनमें से अब तक दर्जन भर लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं। इस मामले की जांच के लिए पुलिस की ओर से 11 टीमें लगी हुई हैं, जोकि दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग शहरों में दबिश दे रही हैं।

कॉलेज सूत्रों ने बताया, गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी के मामले में गठित फैक्ट फाइंडिंग टीम अगले हफ्ते तक अपनी रिपोर्ट पेश कर देगी। कॉलेज सोमवार से दोबारा खुल रहा है।

उल्लेखनीय है कि गार्गी कॉलेज में छह फरवरी को वार्षिकोत्सव रेवरी का आयोजन किया गया था, जिसमें कुछ बाहर के संदिग्ध लोग घुस गए थे और उन्होंने कथित तौर पर छात्राओं के साथ छेड़कानी की थी। कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उनके साथ यौन हिंसा की, साथ ही भद्दे इशारे किए और गंदी बातें भी कही।

इसके कई दिन बाद कॉलेज की छात्राओं ने अपना विरोध जताने के लिए एक रैली भी निकाली थी। रैली में यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर छात्राओं ने आवाज उठाई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इसके बाद पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एक जांच टीम का गठन किया गया था।

Created On :   11 March 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story