लव-जिहाद कानून पर बोले गहलोत, विवाह निजी स्वतंत्रता का मामला

Gehlot said on love-jihad law, marriage is a matter of personal freedom
लव-जिहाद कानून पर बोले गहलोत, विवाह निजी स्वतंत्रता का मामला
लव-जिहाद कानून पर बोले गहलोत, विवाह निजी स्वतंत्रता का मामला
हाईलाइट
  • लव-जिहाद कानून पर बोले गहलोत
  • विवाह निजी स्वतंत्रता का मामला

जयपुर, 20 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को लव-जिहाद को लेकर कहा कि यह भाजपा का देश को बांटने के लिए बनाया गया एक शब्द है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, शादी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है और इसे रोकने के लिए एक कानून लाना पूरी तरह से असंवैधानिक है।

गहलोत ने लव-जिहाद पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कई ट्वीट कई। एक ट्वीट में लिखा, लव जिहाद भाजपा द्वारा देश को विभाजित करने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए बनाया गया एक शब्द है। विवाह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है, उस पर अंकुश लगाने के लिए कानून लाना पूरी तरह से असंवैधानिक है और यह कानून किसी भी अदालत में नहीं टिकेगा। प्यार में जिहाद की कोई जगह ही नहीं है।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, वे देश में एक ऐसा माहौल बना रहे हैं, जहां वयस्क सहमति के लिए राज्य की सत्ता की दया पर निर्भर होंगे। विवाह एक व्यक्तिगत निर्णय है और वे इस पर अंकुश लगा रहे हैं, यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता को छीनने जैसा है।

लव-जिहाद पर तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, यह सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने और सामाजिक संघर्ष को बढ़ावा देने और संवैधानिक प्रावधानों की अवहेलना करने वाला है। राज्य नागरिकों के साथ किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं करता है।

बता दें कि उप्र ने लव-जिहाद के खिलाफ एक कानून लाने की घोषणा की है और मप्र सरकार भी इसी तर्ज पर एक कानून लाने की योजना बना रही है।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   20 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story