दिल्ली देश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर, टॉप 10 में 7 यूपी के

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में गाजियाबाद प्रदूषण के मामले में देश भर में पहले नंबर पर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने पिछले तीन वर्षों की एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के अनुसार देश के 94 शहरों में पीएम 10 तेजी से बढ़ रहा है। रिपोर्ट में देश की राजधानी दिल्ली चौथे नंबर पर है। हैरत की बात यह है कि टॉप टेन प्रदूषित शहरों में सात उत्तर प्रदेश के हैं।
दिल्ली एनसीआर की हवा में प्रदूषण फैलाने का सबसे बड़ा कारण आनंद विहार बस अड्डा बन रहा है। यहां सैकड़ों बसें रोजाना ट्रैफिक में फंसी रहती हैं, इस मामले पर सीएसई का भी कहना है की प्रदूषण बढ़ाने में आनंद विहार बस अड्डे की बड़ी भूमिका है।
वहीं गाजियाबाद में प्रदूषण का मुख्य कारण औद्योगिक क्षेत्र को माना जा रहा है। यहां हजारों की तादाद में फैक्टरी हैं। इसके अलावा कूड़े में लगाई जाने वाली आग से भी प्रदूषण फैल रहा है। गाजियाबाद में प्रदूषण का एक बड़ा कारण ट्रैफिक जाम भी है। यहां से 3 अलग-अलग नेशनल हाईवे निकलते हैं, जिसके कारण यहां रोजाना ही लम्बा ट्रैफिक जाम लगा रहता है।
10 सर्वाधिक प्रदूषित 10 शहर
गाजियाबाद
इलाहाबाद
बरेली
दिल्ली
कानपुर
फिरोजाबाद
आगरा
अलवर
गजरौला
जयपुर
PM-10 के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं है। गाजियाबाद से होते हुए तीन नेशनल हाईवे निकलते हैं। नेशनल हाईवे- 24, नेशनल हाईवे- 58, नेशनल हाईवे- 92, इन हाईवे से होते हुए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, और ओडिशा जैसे राज्यों में जाने की लिए गाजियाबाद से ही होकर गुजरना पड़ता है।
गाजियाबाद में प्रदूषण बढ़ने का कारण सिर्फ यहां के इंड्रस्ट्रियल एरिया या फिर ये वाहन ही नहीं हैं। बल्कि यहां जमा होने वाली गंदगी भी यहां फैलने वाले प्रदूषण का मुख्य कारण दिखाई पड़ता है।
Created On :   29 Oct 2017 6:54 PM IST