गाजियाबाद : घर में युवक की हत्या, रेलवे में था कारपेंटर

Ghaziabad: Youth killed at home, carpenter in railway
गाजियाबाद : घर में युवक की हत्या, रेलवे में था कारपेंटर
गाजियाबाद : घर में युवक की हत्या, रेलवे में था कारपेंटर

गाजियाबाद, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। स्थानीय थाना कोतवाली इलाके में एक युवक की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान सुरजीत (35) के रूप में हुई है। हत्या की वजह और हत्यारोपियों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

गाजियाबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार शाम आईएएनएस को बताया, सुरजीत पंजाब लायन रेलवे कॉलोनी बजरिया इलाके में रहता था। पहली नजर में यह घरेलू आपसी विवाद की परिणति मालूम पड़ती है।

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, सुरजीत रेलवे में कारपेंटर था। इस सिलसिले में कोतवाली थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक किसी की ओर से इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर पर इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Created On :   28 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story