पूर्वी दिल्ली में मासूम बच्ची की हत्या, भाई बोला- दीदी को भूत बुलाकर ले गया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म में एक 6 साल की मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामले में भाई ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक बच्ची के छोटे भाई ने अपनी तुतलाती जुबान में कहा कि रात को भूत आया था, वही दीदी को बुलाकर ले गया था। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू करते हुए परिजन और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए हैं।
जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता प्रमोद मजदूरी करते हैं। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म में बीती रात मासूम बच्ची अपने पड़ोस के घर में दोनों भाइयों के साथ टीवी देख रही थी। उसी दौरान रहस्यमय हालात में कमरे से निकली और गायब हो गई। घरवाले करीब ढाई घंटे उसे लापता मानकर तलाशते रहे। रात करीब 1:30 बजे छत पर उसकी लाश मिली। इस बात से पुलिस को संदेह है कि बच्ची को कोई फुसलाकर छत पर ले गया। वहां उसका गला रेत दिया।
जिस परिसर में हत्या हुई, उसमें 8 परिवार अलग-अलग कमरों में किराए पर रहते हैं। पुलिस को शक है कि "हत्यारा भूत" उन्हीं में कोई है। उसी परिसर में रहने वाला एक युवक वारदात के बाद से लापता है। वही पुलिस की नजर में प्राइम सस्पेक्ट है। गुरूवार सुबह तक उन परिवारों के संदिग्ध सदस्यों से पूछताछ की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि बच्ची की गर्दन से मांस का टुकड़ा नोंचा हुआ लग रहा है, हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले में जादू-टोना, पारिवारिक रंजिश, यौन हमला आदि कोणों से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस सूत्रों ने यौन हमला होने से इंकार किया है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वह जिस पड़ोसी के घर में टीवी देख रही थी, वह नशे में धुत था। आज सुबह तक भी सामान्य नहीं हुआ।
Created On :   14 Dec 2017 4:58 PM IST