गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन में युवती पिस्तौल के साथ पकड़ी गई
- गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन में युवती पिस्तौल के साथ पकड़ी गई
गुरुग्राम, 20 सितंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा एक युवती को बैग में पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाली 27 साल की रूबी फिलहाल गुरुग्राम के शांतिनगर में रह रही है। शुक्रवार को जब वह अपने घर अलीगढ़ से लौट रही थी, तभी सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा गिरफ्तार किया गया।
सब-इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने कहा, सिक्योरिटी चेक के दौरान युवती के बैग से एक देसी बंदूक मिला। आगे की जांच के लिए महिला को पुलिस को सौंप दिया गया।
भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मेट्रो पुलिस स्टेशन में युवती के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सब-इंस्पेक्टर ने आगे कहा, शनिवार को युवती को एक स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां उसे जमानत मिल गई।
एएसएन/एसजीके
Created On :   20 Sept 2020 7:01 PM IST