पीरियड्स का बहाना बनाकर बाबा से बचती थीं साध्वियां

डेरे में रह चुकी इस साध्वी ने बताया कि राम रहीम रात को साध्वियों को अपनी गुफा में बुलाता था। एक रात उसे भी राम रहीम की गुफा में भेजा गया, लेकिन वो राम रहीम का शिकार होते-होते बाल-बाल बच निकली। इस साध्वी ने अपनी नाम और पहचान गुप्त रखने पर ये बाते बताई। साध्वी ने बताया कि लड़कियों को रात को 11 बजे गुफा में बुलाया जाता था जो लड़की राम रहीम को अच्छी लगती थी उसको बुला लिया जाता था। लड़की अंदर चली तो जाती थी लेकिन बाहर आने पर मजबूरी की वजह से कोई भी लड़की कुछ नहीं बोलती थी।
साध्वी ने बताया कि एक रात उसे भी गुफा में बुलाया गया था और कहा गया था कि पिताजी तुम्हें माफी देंगे। जब अंदर जाकर उसे पूरा माजरा समझ आया तो उसने बाबा को कहा कि मुझे पीरियड्स हो रहे हैं और मैं अभी इस स्थिति में नहीं हूं कि मैं आपके सामने आ सकूं। यह कहकर वह बाहर निकल आई। साध्वी ने बताया कि राम रहीम के चंगुल से बचने के लिए अक्सर साध्वियां पीरियड्स आने का बहाना बना कर वहां से बच निकलती थी, जो साध्वियां बाबा के सामने समर्पण नहीं करतीं थीं, उन्हें उनके परिजनों को मारने की धमकी दी जाती थी।
Created On :   12 Sept 2017 6:55 PM IST