दार्जिलिंग में हड़ताल के 33वें दिन इंटरनेट के लिए मजिस्ट्रेट कार्यालय घेरा

डिजिटल डेस्क, दार्जिलिंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) और अन्य पहाड़ी दलों के सदस्यों ने सोमवार को इंटरनेट सेवा बहाल करने के लिए मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया है। अलग राज्य की मांग कर रहे जीजेएम के अनिश्चितकालीन हड़ताल का यह 33वां दिन है।
जीजेएम और पहाड़ी दलों के सदस्यों ने बताया है कि जिला प्रशासन ने 18 जून को इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी थी। इसके बाद यह रोक 25 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई। क्षेत्र में कल रात से कोई हिंसा की घटना नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में तैनात हैं और गश्त लगाते हुए शांत माहौल बनाए हुए हैं। दार्जिलिंग, कलिमपोंग और सोनादा में सेना को तैनात किया गया है।
हड़ताल के बाद से ही इलाके में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। जीजेएम कार्यकर्ताओं और पहाड़ियों में सक्रिय गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच खाने का सामान वितरित करते हुए देखा गया।
Created On :   17 July 2017 5:34 PM IST