एक घंटे में सबसे ज्यादा ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग कर ग्लेनमार्क ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- 5
- 315 स्क्रीनिंग के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर एक घंटे में 11
- 416 लोगों की स्क्रीनिंग की।
- एक घंटे में ब्लड प्रेशर के लिए सबसे अधिक संख्या में लोगों की स्क्रीनिंग करके ग्लेनमार्क ने एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया है।
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक घंटे में ब्लड प्रेशर के लिए सबसे अधिक संख्या में लोगों की स्क्रीनिंग करके ग्लेनमार्क ने एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया है। नागपुर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और सुपर हॉस्पिटल में 581 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
इस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को ’’(एक से अधिक स्थानों पर) एक घंटे में लिया गया सबसे अधिक ब्लड प्रेशर रीडिंग’’ बनाने के लिए, भारत के 21 शहरों में 37 अस्पतालों के साथ भागीदारी की और 5,315 स्क्रीनिंग के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर एक घंटे में 11,416 लोगों की स्क्रीनिंग की।
ग्लेनमार्क के इंडिया फॉर्मुलेशंस, मध्य-पूर्व और अफ्रीका के प्रेसिडेंट सुजेश वासुदेवन ने बताया कि ’’हाइपरटेंशन या उच्च रक्तचाप के कारण हृदय से जुड़ी कई बीमारियां होती हैं, लेकिन अधिकांश मरीजों को पता भी नहीं होता है कि वे इससे पीड़ित हैं। इस पहल के माध्यम से, हम समय पर उच्च रक्तचाप के निदान और प्रभावी ढंग से इसकी देखरेख करने के तरीकों के बारे में जागरूकता पैदा करना चाहते थे।’’
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक स्वप्निल डंगारिकर ने कहा, ’’मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 11,416 प्रतिभागियों की स्क्री निंग करके एक घंटे में किए गए सबसे अधिक ब्लड प्रेशर रीडिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस प्रयास को भारत में 37 स्थानों पर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था और इसने पिछले रिकॉर्ड को भारी मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है।मैं इस विशाल कार्य को पूरा करने के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।’’
जर्नल ऑफ हाइपरटेंशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार भारत की लगभग 30% आबादी हाइपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप से पीड़ित है। ग्रामीण आबादी (25%) की तुलना में शहरी आबादी (33%) के बीच इसका प्रसार अधिक है। हाइपरटेंशन एक साइलेंट किलर है जो स्ट्रोक से होने वाली सभी मौतों में से 57% मौतों और भारत में सभी कोरोनरी हृदय रोगों से होने वाली मौत के 24% प्रतिशत मामलों में मृत्यु का कारण है।
हाइपरटेंशन के प्रमुख कारणों में धूम्रपान,अधिक वजन,नमक और शराब का अधिक सेवन,तनाव और उम्र शामिल है। हार्ट अटैक और स्ट्रोक के अलावा,अनियंत्रित हाइपरटेंशन डायबिटीज, हृदय गति रुकना,अंग खराब होना, दृष्टि की हानि और कई अन्य गंभीर स्वास्थ्य से जुड़ी परिस्थितियों का कारण बन सकता है।
Created On :   14 Oct 2018 1:01 AM IST