नागपुर से चोरी का माल दिल्ली और यूपी में बेचने वाले पकड़ाए

goods stolen from Nagpur and selling in Delhi and UP, accused arrested
नागपुर से चोरी का माल दिल्ली और यूपी में बेचने वाले पकड़ाए
नागपुर से चोरी का माल दिल्ली और यूपी में बेचने वाले पकड़ाए

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  नागपुर से चोरी कर माल दिल्ली और यूपी में बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों से हुड़केश्वर, कलमना और बेलतरोडी थानांतर्गत दर्जन भर से भी अधिक चोरियों का खुलासा हुआ है।  इनमें एक आरोपी केवल प्रेमिका पर रुपए उड़ाने और जुआ खेलने के लिए ही चोरी करता था। आरोपियों ने चोरी का माल नागपुर के अलावा मथुरा और दिल्ली में भी बेचा। इन चोरियों का पर्दाफाश करने के लिए करीब 103 होमगार्ड जवानों की मदद लेने की जानकारी जोन क्र.-4 के उपायुक्त नीलेश भरने ने दी। 

शातिर चोर हैं ये
उन्होंने बताया कि आरोपी कुमार उर्फ पप्पू सुरेश परदेशी (31) और उसका मित्र चेतन प्रकाश बोरकर (24), वैजापुर, जिला औरंगाबाद निवासी शातिर चोर हैं। चोरी के आरोप में कई बार जेल जा चुके हैं। औरंगाबाद में दोनों की पहचान हुई थी। उसके बाद दोनों नागपुर आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे। दोनों चोरी करने के लिए ओला कार से दिन में घूमते थे और जिन घरों में ताला देखते, ताला तोड़कर चोरी करते थे। पश्चात काटन मार्केट स्थित लॉज में रुकते थे और चोरी के माल का बंटवारा होने के बाद नागपुर से भाग जाते थे। यही कारण है कि दोनों लंबे समय तक पुलिस के हाथ नहीं लगे।

होमगार्ड की मदद से मिली सफलता
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जवानों के अलावा सौ से अधिक होमगार्ड उपलब्ध कराने की मांग की गई और करीब पंद्रह दिन होमगार्डों की मदद से परिसर का चप्पा-चप्पा छान मारा। इसी बीच तीन दिन पहले संदिग्ध हालत में घूमते हुए पप्पू और चेतन को दबोचा गया। इनसे पूछताछ में हुड़केश्वर क्षेत्र में 8 और कलमना क्षेत्र में 3 चोरियों का खुलासा हुआ है। आरोपी चोरी का माल मथुरा, आगरा और दिल्ली में बेचते थे। शनिवार और रविवार को वहां जाकर पुलिस ने चोरी का माल जब्त किया है। अभी तक 130 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी, इस प्रकार कुल 5 लाख का माल जब्त किया गया है।

खुशाल की पुलिस पर रहती थी नजर
चोरी में माहिर खुशाल की हमेशा पुलिस पर नजर रहती थी। रात में पुलिस उसके घर भी जाकर देखती थी, लेकिन शातिर दिमाग खुशाल दिन में ही घटना को अंजाम देता था और रात को पुलिस घर में आराम करते हुए मिलता था। खुशाल ने कुछ महीने पहले ही चोरी के पैसे से अपने भांजे को दोपहिया वाहन भी खरीदकर दिया है। 

गिरवी रखता था चोरी का माल 
फरवरी-2017 में जेल से छूटने के बाद खुशाल फिर चोरी की घटनाओं में सक्रिय हो गया। वह चोरी का माल बुटीबोरी में ही रहने वाले चेतनकुमार अश्विनी सोनी (43) नामक व्यक्ति के पास गिरवी रखता था। चेतनकुमार इंडोरामा कंपनी में है और उसकी सर्राफा की भी दुकान है। पुलिस ने 220 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी, कुल 6 लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

Created On :   12 March 2018 1:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story