उप्र में 15 अप्रैल से शुरू होंगे सरकारी निर्माण कार्य : केशव

Government construction work to start in UP on April 15: Keshav
उप्र में 15 अप्रैल से शुरू होंगे सरकारी निर्माण कार्य : केशव
उप्र में 15 अप्रैल से शुरू होंगे सरकारी निर्माण कार्य : केशव

लखनऊ, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अपने कुछ काम शुरू करने जा रही है। इस सिलसिले में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि सरकारी निर्माण कार्य 15 अप्रैल से शुरू होगा।

मौर्य ने कहा कि 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होगा। इस दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया जाएगा।

केशव ने कहा कि इस दौरान मास्क के साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव के जितने साधन हैं, उनका उपयोग हो और सभी नियमों का सख्ती से पालन हो।

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे, हाईवे, पीडब्ल्यूडी के बड़े निर्माण कार्य के साथ ही अन्य विभागों के बड़े कार्य, जहां सभी कर्मचारी एक दायरे में कार्य कर सकते हैं, कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान तय किया गया कि कंस्ट्रक्शन साइट शुरू किए जाएंगे। फिलहाल, इन साइट पर 40 फीसदी मजदूर मौजूद हैं।

मौर्य ने विश्वेश्वरैया भवन में गरीब एवं जरूरतमंदों के भूखा ना रहने के उद्देश्य से संचालित कम्युनिटी किचन सेंटर का भी निरीक्षण किया। साथ ही सफाई का विशेष ध्यान रखने और भोजन व राशन सामग्री वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिग अनिवार्य रूप से बनाए रखे जाने का निर्देश दिया।

लॉकडाउन, 15 अप्रैल व बाद की स्थितियों पर व्यापक चर्चा के लिए बुलाई गई इस बैठक में बैठक में यूपीडा, लोक निर्माण, ग्रामीण अभियंत्रण, परिवहन, नगर विकास, निर्माण निगम, सेतु निगम तथा जल निगम के उच्चाधिकारियों को बुलाया गया था। इस दौरान यह विचार किया गया कि निर्माण कार्य करने से पहले कौन-कौन सी समस्याएं आ सकती हैं और समाधान के लिए क्या करना होगा।

Created On :   13 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story