IB-RAW चीफ को मिला 6 महीने का एक्सटेंशन, इस महीने खत्म हो रहा था कार्यकाल

Government extends six month tenure of IB and RAW chiefs
IB-RAW चीफ को मिला 6 महीने का एक्सटेंशन, इस महीने खत्म हो रहा था कार्यकाल
IB-RAW चीफ को मिला 6 महीने का एक्सटेंशन, इस महीने खत्म हो रहा था कार्यकाल
हाईलाइट
  • 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।
  • IB और RAW चीफ राजीव जैन और अनिल के धसमाना का कार्यकाल छह महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है।
  • दो साल के लिए नियुक्त किए गए IB और RAW चीफ का कार्यकाल इस महीनें के अंत में खत्म हो रहा था।

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (ACC) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के चीफ राजीव जैन और अनिल के धस्माना का कार्यकाल छह महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है। दो साल के लिए नियुक्त किए गए IB और RAW चीफ का कार्यकाल इस महीनें के अंत में खत्म हो रहा था। 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

IB चीफ राजीव जैन 1980 बैच झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। राजीव जैन ने 30 दिसंबर, 2016 को दिनेश्वर शर्मा से IB के 26वें डायरेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला था। उनका कार्यकाल 30 दिसंबर को खत्म हो रहा था। जैन को प्रेसिडेंट पुलिस मैडल भी मिल चुका है। IB के अलावा वह कई विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जिसमें संवेदनशील कश्मीर डेस्क भी शामिल है।

RAW चीफ अनिल के धस्माना 1981 बैच मध्य प्रदेश कैडर के ऑफिसर है। उनका कार्यकाल 29 दिसंबर को खत्म हो रहा था। धस्माना को तेज तर्रार अधिकारी के रुप में जाना जाता है। उन्हें बलुचिस्तान, आतंकवाद और इस्लामिक मामलों में खासी पकड़ के लिए जाना जाता है। धस्माना को पाकिस्तान और अफगानिस्तान में काम करने का लंबा अनुभव है साथ ही उन्होंने लंदन और फ्रैंकफर्ट में भी खूब काम किया है वह 23 साल से RAW में है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान डेस्क पर भी अपनी सेवाएं दी थी। 

   

Created On :   14 Dec 2018 6:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story