16-18 साल के किशोरों को इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने की अनुमति दे सकती है सरकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 18 साल से कम उम्र के किशोरों को पेट्रोल या डीजल पर चलने वाले वाहनों को चलाने की अभी तक देश में अनुमति नही है, लेकिन केन्द्र सरकार 16 से 18 साल के बीच के किशोरों को इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने ग्रीन लाइसेंस प्लेट को भी मंजूरी दी है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरित लाइसेंस प्लेट को मंजूरी दी है और इसके साथ ही 16-18 साल के बीच के किशोरों को भी इलेक्ट्रिक वाहन चलाने की अनुमति देने के बारे में विचार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरित लाइसेंस प्लेट के बारे में अधिसूचना सप्ताह भर में जारी की जाएगी।
गडकरी ने कहा कि हरित लाइसेंस प्लेटों में सफेद फॉन्ट में नंबर लिखे हुए होंगे, जो प्राइवेट ई-वाहनों के लिए होंगे, वहीं टैक्सी के लिए ये पीले रंग में होंगे। उन्होने कहा कि इस कदम का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों को देश में इस्तेमाल बढ़ाना है और सरकार ऐसे वाहनों को परमिट से छूट देने के मुद्दे पर भी विचार कर रही है। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि विशिष्ट नंबर प्लेट के पीछे का उद्देश यह है कि उनकी पार्किंग में आसान पहचान की जा सके और भीड़-भाड़ वाले जोन में प्रवेश की अनुमति देने में ऐसे वाहनों की आसानी से पहचाना जा सके। इसके अलावा इन वाहनों को अन्य प्रस्तावित लाभ जैसे रियायती टोल की भी सुविधा मिलेगी।
Created On :   9 May 2018 10:31 PM IST