बच्चों के स्कूल बैग को हल्का करने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। राष्ट्रीय बाल संरक्षण और अधिकार आयोग (NCPCR) जल्द ही स्कूली बच्चों के बैग का वजन घटाने के उपाय तलाशने के लिए एक राष्ट्रीय परामर्श आयोजन करने जा रहा है। NCERT के साथ मिलकर आयोजित यह परामर्श 24 अगस्त को होगा।
सीबीएसई ने इससे पहले स्कूलों को आदेश दिया था कि वे दूसरी कक्षा तक के बच्चों को स्कूल बैग न लाने की छूट दें। सीबीएसई ने यह भी कहा था कि कक्षा 8 के बच्चों के स्कूल बैग में जरुरत की किताबें ही होना चाहिए। अब केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भी इस दिशा में कुछ मानक जारी करने पर विचार कर रहा है। देश के 25 केन्द्रीय विद्यालयों में टेबलेट कम्प्यूटर के जरिए बच्चों को डिजिटल शिक्षा देनें का एक पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। NCPCR की इस परामर्श में राज्यों के शिक्षा विभाग और सरकारी शिक्षा शोध प्रशिक्षण देनें वाले परिषदों के साथ ही सभी NGO को भी बुलाया गया है।
आयोग के सदस्य प्रयांक कानूनगो ने बताया कि CBSC के परामर्श को ध्यान में रखते हुए बच्चों के बैग का वजन घटाने को लेकर विभिन्न राज्यों में किए गए प्रयोगों को भी परखा जाएगा। इस बीच महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि भारी स्कूल बैग बच्चों के स्वास्थ पर पड़ने वाले दुस्प्रभाव से निपटने के लिए यह कवायत की जा रही है।
Created On :   18 Aug 2017 8:43 PM IST