सरकार लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा को तैयार
- सरकार लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा को तैयार
नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार संसद में दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार है, बशर्ते विपक्ष चर्चा होने दे। एक सूत्र ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
सदन की मर्यादा भंग करने को लेकर निलंबित सात कांग्रेसी विधायकों के संबंध में भी लोकसभा अध्यक्ष बैठक कर रहे हैं।
सूत्र ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में पहुंचने के बाद वह सदन में दिल्ली हुई हिंसा के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस के सात सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा को स्थगित कर दिया गया। विपक्ष उनके निलंबन को रद्द करने की मांग कर रहा है।
सूत्रों ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सत्र में भाग ले सकते हैं और सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चल सके, इसके लिए सांसदों के निलंबन को वापस लेने और दिल्ली हिंसा पर बहुप्रतीक्षित बहस पर एक महत्वपूर्ण बयान दे सकते हैं।
इसके बाद जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सदन में चर्चा शुरू होगी।
Created On :   11 March 2020 2:00 PM IST