सरकार अपनी नीतियों पर करे विचार, नहीं तो घाटी में नहीं मिलेगा कोई कश्मीरी पंडित: विवेक तन्खा

Government should consider its policies, otherwise no Kashmiri Pandit will be found in the valley: Vivek Tankha
सरकार अपनी नीतियों पर करे विचार, नहीं तो घाटी में नहीं मिलेगा कोई कश्मीरी पंडित: विवेक तन्खा
देश सरकार अपनी नीतियों पर करे विचार, नहीं तो घाटी में नहीं मिलेगा कोई कश्मीरी पंडित: विवेक तन्खा
हाईलाइट
  • कश्मीरी पंडित बहुत ज्यादा परेशान है
  • 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों को वहां से निकाला गया और आज तक वह लोग न्याय मांग रहे हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में आंतकियों ने कश्मीरी पंडित को गोली मार हत्या कर दी है। घाटी में हमले के बाद प्रदर्शन जोरों शोरों पर चल रहा है तो वहीं कांग्रेस ने हमले पर सरकार को घेरा है। कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा, सरकार अपनी नीतियों पर एक बार फिर विचार करें नहीं तो आगे आने वाले समय में कोई कश्मीरी पंडित नहीं मिलेगा।

घंटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, आज एक बेहद दुखद घटना हुई है, भट्ट साहब एक बहुत इज्जतदार व्यक्ति थे आज उनकी हत्या आतंकवादियों ने कर दी। कश्मीरी पंडित बहुत ज्यादा परेशान है, 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों को वहां से निकाला गया और आज तक वह लोग न्याय मांग रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे बंद है, सरकार के पास जाते हैं तो सरकार उनसे बात नहीं करती है। गृहमंत्री उनसे मिलते तक नहीं है।

कश्मीरी पंडित जम्मू में बैठकर कहता है कि हमें वेतन तों दिलाएं, जो कुछ बचे हुए कश्मीरी पंडित हिम्मत दिखाते हैं जो कश्मीर में हैं और रहने की कोशिश कर रहे हैं। उनको मोदी सरकार की नीतियां बचा नहीं पा रही हैं, बल्कि वह एक्सपोज कर रही है। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि अपनी नीतियों पर फिर विचार करे, किस तरह से कश्मीरी पंडितों के साथ इंसाफ होगा नहीं तो आगे आने वाले दिनों में एक भी कश्मीरी पंडित घाटी में नहीं मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, जिला शोपियां के चौधरी गुंड इलाके में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट को उस समय गोली मार कर लहूलुहान कर दिया जब वह अपने बाग की ओर जा रहे थे। हमले को अंजाम देकर आतंकी फरार हो गए। वहीं, घायल पूरण भट को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Oct 2022 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story