19 लाख लोगों को रोजगार देने के वादे को पूरा करे सरकार, नहीं तो होगा जनांदोलन : तेजस्वी

Government should fulfill the promise of providing employment to 19 lakh people, else it will be a mass movement: Tejashwi
19 लाख लोगों को रोजगार देने के वादे को पूरा करे सरकार, नहीं तो होगा जनांदोलन : तेजस्वी
19 लाख लोगों को रोजगार देने के वादे को पूरा करे सरकार, नहीं तो होगा जनांदोलन : तेजस्वी
हाईलाइट
  • 19 लाख लोगों को रोजगार देने के वादे को पूरा करे सरकार
  • नहीं तो होगा जनांदोलन : तेजस्वी

पटना, 23 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि 19 लाख बेरोजगारों को एक माह के अंदर रोजगार नहीं दिया गया तो राज्य सरकार के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।

पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने नवगठित बिहार विधानसभा के पहले सत्र की पहली बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में जितनी बेरोजगारी है, वह पूरे देश में कहीं नहीं है।

उन्होंने कहा, बिहार देश में बेरोजगारी की राजधानी बन गया है। जनता अब और इंतजार नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा कि, सरकार राजग की भले हो, लेकिन राजद को भाजपा से ज्यादा वोट मिले हैं। राजद राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है।

उन्होंने खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उनके ऊपर उपमुख्यमंत्रित्व काल में कोई भी आरोप नहीं लगा था। कहा कि जो भी आरोप लगे हैं, वह काफी पुराने हैं। उन्होंने कहा कि उनपर बचपन में लगे आरोप भी राजनीति से प्रेरित हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार अपने वादे के अनुरूप एक महीने के अंदर 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराती है तो, राजद पूरे राज्य में सड़कों पर उतरेगी।

एमएनपी/एएनएम

Created On :   23 Nov 2020 3:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story